Arbaaz khan on sshura khan pregnancy
Arbaaz khan on sshura khan pregnancy

Arbaaz on Sshura: पिछले कुछ दिनों से अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान के प्रेगनेंसी की खबरें काफी तेजी से फैल रही हैं। चर्चा है कि दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने को तैयार हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर अरबाज खान की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसके शूरा खान की प्रेगनेंसी की अटकलों को हवा मिल गई है। वायरल वीडियो में अरबाज खान पपराज़ी से ये बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘कभी-कभी समझा करो’। 

अरबाज खान को मुंबई में बुधवार को अपनी पत्नी सुर खान के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया डिनर करने के बाद अरबाज ने अपनी पत्नी के साथ पपरासी के सामने कई पोज भी दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में अरबाज और उनकी पत्नी शूरा खान पपराजी के कैमरों के सामने कई पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद अरबाज अपनी पत्नी को गाड़ी में बैठाते हैं। इस पर एक रिपोर्टर बोलता है कि ‘जाने दो’ तो इस पर तुरंत पलकर अरबाज उसके जवाब में स्माइल के साथ कहते हैं कि ‘अरे आप लोग भी जाने दो’ इसके आगे अरबाज यह भी कहते हुए नजर आते हैं कि ‘कभी-कभी समझा करो’। ‌

वीडियो में यह भी देखा गया कि जब फोटोग्राफर्स उनको बधाई देते हैं, तो वह इस बात को नजरअंदाज करते हुए संकेत देते हैं कि वह अभी इस मामले पर कोई बातचीत नहीं करना चाहते हैं और फोटोग्राफर्स और उनके बीच की इतनी बातें ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई।

जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुई , वैसे ही यूजर्स ने अलग-अलग तरह के कॉमेंट्स करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा कि ‘शूरा खान तो प्रेगनेंसी में और भी खूबसूरत नजर आ रही हैं’ तो वहीं किसने लिखा कि ‘यार यह कितना शर्माती है’। कमेंट्स यही नहीं रुके बल्कि शूरा के साथ-साथ अरबाज खान के पेट पर भी निशाना लगाते हुए एक यूजर ने लिखा कि पत्नी शूराके साथ-साथ अरबाज भी प्रेग्नेंट दिखाई दे रहे हैं’।

अरबाज खान और शूरा ने साल 2023 में शादी रचाई। उनकी पत्नी शूरा खान एक मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज का मेकअप करती हैं। उन दिनों खबरें खूब थी कि दोनों की मुलाकात रवीना टंडन की ‘पटना’ फिल्म सेट पर हुई थी। बताया जाता है कि यह दोनों इसी फिल्म सेट पर मिलें और एक दूसरे के बेहद करीब आ गए और धीरे-धीरे उनकी करीबियां प्यार में बदल गई।

गौरतलब है कि अरबाज ने पहले मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, इसके बाद 2016 में दोनों अलग रहने लगे और 2017 में ऑफीशियली दोनों का तलाक हो गया। मलाइका और अरबाज खान का एक बेटा अरहान हैं, जो अब देखने में बिल्कुल अरबाज खान जैसे ही नजर आते हैं। वह काफी हैंडसम है और हो सकता है भविष्य में यह स्टार किड बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू भी करें।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...