India's official entry for Oscar 2026
Ishaan Khatter Janhvi Kapoor's Homebound in Oscars 2026

Overview:

इशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा की फिल्म 'होमबाउंड' को Oscars 2026 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री चुना गया है। नीरज घेवन का ये दमदार ड्रामा देश की सच्चाइयों को बयां करता है और इंटरनेशनल फेस्टिवल्स में भी सराहा जा चुका है। जिसे अब ऑस्कर में दुनिया की बड़ी फिल्मों से मुकाबला करना है।

Ishaan and Jahnvi’s Homebound in Oscars 2026: बॉलीवुड फैंस के लिए इस साल का सबसे बड़ा अपडेट आ गया है। इशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म होमबाउंड को Oscars 2026 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री चुना गया है। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले, मसान फेम निर्देशक नीरज घेवन की यह फिल्म इन दिनों इंटरनेशनल लेवल पर खूब चर्चा में है। फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में भी खूब सराहा जा रहा है और क्रिटिक्स इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

पिछले कई सालों में भारत की ओर से कई फिल्म जैसे 2018 की न्यूटन ऑस्कर में भेजी गई हैं। लेकिन आखिरी बार 2002 में आमिर खान और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगा ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी। अब इस लिस्ट में देश की सच्चाइयों पर आधारित नीरज घेवन का दमदार ड्रामा ‘होमबाउंड’ भी शामिल है। जिसे ऑस्कर में दुनिया की कई बड़ी फिल्मों से मुकाबला करना है।

टीम होमबाउंड की खुशी और वायरल सोशल मीडिया रिएक्शन

भारत की ऑफिशियल एंट्री अनाउंस होने के बाद फिल्म होमबाउंड की पूरी टीम खुशी से झूम उठी और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएँ साझा करती नजर आई।

करण जौहर ने होमबाउंड की ऑफिशियल एंट्री पर कहा –

“हम बेहद सम्मानित और आभारी हैं कि ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। मुझे यकीन है कि नीरज घेवन का यह प्यार और मेहनत से बना प्रोजेक्ट दुनिया के लाखों दिलों में अपनी जगह बनाएगा।”

फिल्म के निर्देशक नीरज घेवन ने कहा –

“मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ कि ‘होमबाउंड’ को भारत की ऑफिशियल एंट्री चुना गया है। यह हमारी जमीन और हमारे लोगों के लिए प्यार से बनी कहानी है, जो हमारे साझा घर की आत्मा को समेटे हुए है। दुनिया के सबसे बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है।”

जान्हवी कपूर ने कहा –

“इस फिल्म का हर हिस्सा मेरे लिए एक सपने जैसा रहा है। यह सफर, लोग, कहानी की अहमियत और इसका निजी जुड़ाव- सब कुछ मेरे लिए बेहद खास रहा। मेरे लिए इस फिल्म की यात्रा को जीना ही असली इनाम था।”

ऑस्कर 2026 में होमबाउंड की कड़ी टक्कर

YouTube video

होमबाउंड के लिए ऑस्कर की रेस आसान नहीं होगी। और अगले साल होमबाउंड को ऑस्कर में इन इंटरनेशनल फिल्मों के साथ टक्कर मिलेगी।

  • My Armenian Phantoms – डायरेक्टर तामारा स्टेपनयान
  • Peacock – जर्मन भाषा की फिल्म, डायरेक्टर बर्नहार्ड वेंगर
  • Taghiyev: Oil – अजरबैजानी भाषा की फिल्म, डायरेक्टर ज़ौर गासिमली
  • Young Mothers – फ्रेंच भाषा का ड्रामा, डायरेक्टर जीन-पियरे और ल्यूक डार्डेन
  • बॉलीवुड फैंस में बेसब्री

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, #HomeboundforOscars

भारत की ओर से होमबाउंड के ऑस्कर में चुने जाने की खबर से सोशल मीडिया पर खुशी की लहर है। फैंस #HomeboundForOscars ट्रेंड कर रहे हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या यह फिल्म ऑस्कर की ट्रॉफी भारत के नाम कर पाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस कड़ी टक्कर के बीच होमबाउंड कैसे खड़ा होता है और क्या ये फिल्म भारत के लिए नया इतिहास रच पाएगी।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...