two women looking at mobile
two women looking at mobile

Summary: बिना नया खरीदे ऐसे बनाएं अपना पुराना स्मार्टफोन एकदम ब्रांड न्यू

पुराने फोन से बोर हो गए हैं? कुछ आसान और किफायती बदलाव करके आप अपने पुराने स्मार्टफोन को नया जैसा बना सकते हैं और अनावश्यक खर्च से बच सकते हैं।

Old Phone New Experience: आज कल स्मार्टफोन हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन, कुछ समय इस्तेमाल के बाद ही हम अपने फ़ोन से बोर होने लगते हैं और हमें नया फोन खरीदने का मन करता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं हर बार नया फोन खरीदना ज़रूरी नहीं है क्योंकि कुछ आसान से बदलाव करके अपने पुराने फोन को भी नए जैसा बना सकते हैं। इससे आपकी बचत भी होगी और आपका फ़ोन नया जैसा भी लगने लगेगा। चलिए आज हम आपको फ़ोन के मेकओवर के ऐसे तरीक़े बताते हैं जो आपको देंगे फ़ोन का एकदम नया लुक और नया फील।

सॉफ्टवेयर अपडेट करें

स्मार्टफोन कंपनियां समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट देती हैं जिनसे फोन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है। अपडेट करने से सिक्योरिटी पैच मज़बूत होता है। फोन की स्पीड और बैटरी मैनेजमेंट में सुधार होता है। कई बार अपडेट से नए फीचर्स भी जुड़ जाते हैं। इसलिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें और इंस्टॉल करें।

अनयूज़्ड ऐप्स हटाएं

Instagram Add School feature
Try to update phone’s softwre

पुराने फोन के स्लो होने का सबसे बड़ा कारण अनावश्यक ऐप्स और डेटा होते हैं। कैश क्लियर करने से स्टोरेज स्पेस बढ़ता है और फोन तेज़ चलता है। जिन ऐप्स का इस्तेमाल आप नहीं करते, उन्हें अनइंस्टॉल करें। इसके अलावा बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स को बंद करें। इससे फोन की रैम पर दबाव कम होगा और बैटरी बैकअप भी बढ़ेगा। आप चाहें तो Google Files जैसे क्लीनर ऐप का इस्तेमाल करके फालतू फाइल्स डिलीट कर सकते हैं।

फोन के एक्सेसरीज़ बदलें

Mobile Addiction in Kids
Changed accessories can give new look to your old phone

फोन का लुक बदलने से भी आपको नएपन का एहसास हो सकता है। नया बैक कवर या केस इस्तेमाल करें। आप फोन पर एक ट्रांसपेरेंट कवर लगा भी सकते हैं। स्टाइलिश केस लगाकर आप अपने फोन को जबरदस्त लुक दे सकते हैं। स्क्रीन प्रोटेक्टर बदलें। अच्छे इयरफ़ोन या ब्लूटूथ डिवाइस से फोन का अनुभव और बेहतर बनाएं।

बैटरी रिप्लेस करें

अक्सर लोग इसलिए नया स्मार्टफोन खरीद लेते हैं क्योंकि पुराने फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है। लेकिन हर बार नया फोन लेना जरूरी नहीं होता। अगर आपका डिवाइस बाकी मामलों में ठीक काम कर रहा है तो सिर्फ बैटरी बदलवाकर आप उसे फिर से लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। बैटरी रिप्लेसमेंट से न केवल फोन की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाएगी बल्कि आपको नए मोबाइल पर अतिरिक्त खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

 फोन को रीसेट करें

अगर आपका फोन बहुत ज्यादा स्लो हो गया है, तो फैक्ट्री रीसेट करना सबसे अच्छा उपाय है। इससे फोन में जमा हुआ पुराना डेटा और वायरस हट जाते हैं। रीसेट के बाद फोन बिल्कुल नए की तरह स्मूद चलता है। लेकिन, रीसेट करने से पहले जरूरी डेटा का बैकअप ज़रूर लें। इसके बाद आप चाहें तो फोन में नया थीम, वॉलपेपर और कस्टम सेटिंग लगाकर बिल्कुल अलग अनुभव पा सकते हैं।

यकीन मानिए इन तरीकों के बाद आपको नए फोन की फील आएगी और आप इसे और अधिक समय तक बिना बोर हुए इस्तेमाल कर पाएंगे।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...