International Missed Calls  
Digital Arrest

Overview: बार-बार हैंग होता है फोन? बस इस 1 सेटिंग को करें ऑन

Why My Phone is Hanging Too Much Android: आजकल के भागदौड़ भरे इस लाइफस्टाइल में हर चीज हमें बहुत ही फास्ट चाहिए। जिस तरह से इंटरनेट की स्पीट दिन पर दिन फास्ट होती जा रही है, उसी तरह से हमें फोन भी स्मूद और फास्ट चलने वाला चाहिए। एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के साथ कई तरह की समस्या आती है। वक्त के साथ ये बहुत ही स्लो होने लगते हैं। फोन की एक सेटिंग पर क्लिक करते ही आपका हैंग होने वाला फोन मक्खन की तरह स्मूद चलने लगेगा। आइए जानें फोन को हैंग होने से कैसे रोकें? फोन हैंग हो जाए, तो क्या करना चाहिए?

Phone Hanging Problem: आजकल के भागदौड़ भरे इस लाइफस्टाइल में हर चीज हमें बहुत ही फास्ट चाहिए। जिस तरह से इंटरनेट की स्पीट दिन पर दिन फास्ट होती जा रही है, उसी तरह से हमें फोन भी स्मूद और फास्ट चलने वाला चाहिए। एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के साथ कई तरह की समस्या आती है। वक्त के साथ ये बहुत ही स्लो होने लगते हैं।

अगर आपका फोन भी काम आने पर धोखा दे देता है और बार-बार अटकता रहता है, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इसके लिए अब आपको नया फोन भी खरीदने की जरूरत नहीं है। हम आपकी इस मुसीबत को केवल कुछ ही सेकेंड्स में दूर कर सकते हैं।

Also read: कोई और तो नहीं यूज कर रहा आपका Gmail Account, इस 1 आसान ट्रिक से लगाएं पता: Gmail Account More Secure

फोन की एक सेटिंग पर क्लिक करते ही आपका हैंग होने वाला फोन मक्खन की तरह स्मूद चलने लगेगा। आइए जानें फोन को हैंग होने से कैसे रोकें? फोन हैंग हो जाए, तो क्या करना चाहिए?

फोन हैंग होने से कैसे बचाएं?

Phone Hanging Problem
Phone Hanging Solution
  1. फोन को हैंग होने से बचाना है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाना है।
  2. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके device care के ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद आपको auto optimization का ऑप्शन मिलेगा।
  3. इस पर क्लिक करें। इस इंटरफेस के खुलते ही auto restart के ऑप्शन को चुनें।
  4. अगले पेज के खुलते ही आपको restart when needed का ऑप्शन मिलेगा। इसे सिलेक्ट करें।
  5. इस ऑप्शन को इनेबल करते ही आपका फोन अच्छे से काम करने लगेगा। इससे फोन के बार-बार हैंग होने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
  6. इस तरीके से आपको बार-बार फोन को रिस्टार्ट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आज ही आप भी इस सेटिंग को अपने फोन में इनेबल करें।

फोन बार-बार हैंग क्यों होता है?

Reason of Hanging Phone
Reason of Hanging Phone
  1. अगर आपका भी एंड्रॉइड फोन बार-बार अटक जाता है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ मुख्य कारण बताएंगे, जिनकी वजह से एंड्रॉइड फोन हैंग होने लगता है।
  2. बैकग्राउंड में कई ऐप्स चलने से बहुत अधिक RAM खपत होती है, जिससे फोन स्लो हो जाता है। बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को नियमित रूप से बंद करें। ज्यादातर Android फोन पर, आप स्क्वायर बटन पर टैप करके और ऐप्स को स्वाइप करके ऐसा कर सकते हैं।
  3. फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप बैकग्राउंड में चलने पर 300 एमबी तक रैम का उपयोग कर सकते हैं। बैकग्राउंड प्रोसेस भी बैटरी को खत्म कर सकती हैं, औसतन 15% बैटरी खपत बैकग्राउंड एक्टिविटी के कारण होती है।
  4. पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम या ऐप चलाने से नए ऐप के साथ उनकी परफॉर्मेंस सही नहीं होती। पुराने सॉफ्टवेयर आपके फोन को स्लो कर सकते हैं। ऐसे में सॉफ्टवेयर को टाइम टू टाइम अपडेट करते रहें।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...