कुछ समय पहले मुंबई में स्थित फिल्मसिटी में गोल्ड अवॉर्ड्स 2018 का आयोजन किया गया, जिसमें टेलीविजन के फेमस स्टार्स नजर आए। टीवी की कुछ खूबसूरत एक्ट्रेसेस रेड कारपेट पर अपने स्टाइलिश अंदाज से जलवे बिखेरती नजर आईं। इस अवॉर्ड फंक्शन में मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना हिना खान, तेजस्वी प्रकाश और दृष्टि धामी का स्टाइल सबसे बैस्ट रहा। इन खूबसूरत बालाओ ने अपने स्टाइलिश लुक और ड्रैसअप से लोगों को अपना दीवाना बनाया।
टीवी एक्ट्रेसस का लुक था खास
1.जेनिफर विंगेट- फेमस टीवी शो ‘बेहद’ और ‘बेपनाह’ में अपने एक्टिंग से सब का दिल जीतने वाली जेनिफर विंगेट का नेवी ब्लू गाउन में खूबसूरत अंदाज देखने को मिला।
2. मौनी रॉय- इस इवेंट में मौनी राय मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर गाउन पहनकर पहुंची थीं. उन्होंने डीप नेक गाउन पहना जो उन्हें काफी खूबसूरत लुक दे रहा था। उन्होंने इस गाउन में अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है
3. हिना खान
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘बिगबॉस सीजन-11’ में नज़र आने वाली जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान ने शिमरी गाउन पहना और डार्क मेकअप किया। इस लुक में वो काफी बोल्ड लग रही थी।
गोल्ड अवार्ड की सुनहरी शाम में कई सितारों को अवार्ड से नवाजा गया। इस अवार्ड शो की शाम को तकरीबन सभी सितारों ने सजाया। इस दौरान जीटीवी, स्टार प्लस और कलर्स सभी लीडिंग चैनल के शो के स्टार्स को अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था। गोल्ड अवार्ड 2018 का टेलिकास्ट होना अभी बाकी है लेकिन इसकी लिस्ट के कुछ नाम और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर फैन पेज के जरिए इवेंट से कई तस्वीरें सामने आई हैं।
गोल्ड अवार्ड 2018 की विनर लिस्ट –
*बेस्ट टीवी शो अवार्ड (थ्रिलर) इश्क में मर जावां।
*बेस्ट टीवी शो अवार्ड (पॉपुलर)ये रिश्ता क्या कहलाता है।
*बेस्ट टीवी शो अवार्ड- (क्रिटिक्स) इश्क सुभान अल्लाह।
*फिट एक्टर -(मेल) विवेक दहिया
*फिट एक्टर -(फीमेल) सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना
*स्टाइलिश दीवा- हिना खान
*बेस्ट जोड़ी- शिवांगी जोशी-मोहसिन खान (ये रिश्ता क्या कहलाता है)
*बेस्ट कॉमिक रोल -(मेल) मनिंदर सिंह (हर साख पर उल्लू बैठा है)
*बेस्ट कॉमिक रोल – (फीमेल) क्रिस्टल डिसूजा (बेलन वाली बहू)
*राइजिंग फिल्म स्टार अवार्ड-मौनी रॉय
*बेस्ट एक्टर-विवियन डिसेना (शक्ति अस्तित्व के एहसास की)
*बेस्ट एक्टर (पॉपुलर)
*नकुल मेहता (इश्कबाज)
*बेस्ट एक्ट्रेस-जेनिफर विगेंट (बेपनाह)
*बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) सचिन त्यागी
*बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) पारुल चौहान
*बेस्ट रियलिटी शो-राइजिंग स्टार सीजन 2
*मोस्ट स्टेलर परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर-सुरभि चंदना
