TV Actress Bold Look: घर-घर में लाखों करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करने वाली टेलीविजन की बहुएं अक्सर आपने यूनिक और खूबसूरत अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर अपने फैंस की तारीफें बटोरती रहती हैं। टेलीविजन की ये बहुएं असल जिंदगी में काफी बोल्ड और स्टाइलिश हैं, जिनके सामने बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी पानी कम हैं। आज हम आपके लिए टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों के ऐसे ही कुछ सुपर स्टाइलिश लुक्स लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं।
Also read : “गुम है किसी के प्यार में” की रीवा दिखती हैं रियल लाइफ में भी बेहद खूबसूरत: Sumit Singh Looks
लाखों करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करती हैं, टीवी की ये खूबसूरत हसीनाएं : TV Actresses Bold Looks
जेनिफर विंगेट का सिल्वर अवतार
टीवी इंडस्ट्री की चहेती अदाकारा जेनिफर विंगेट रियल लाइफ में काफी बोल्ड और खूबसूरत हैं। जेनिफर का हर लुक काफी स्टाइलिश और फैशनेबल होता है, वे हर लुक में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से काम नहीं लगती हैं। जेनिफर इस सेक्सी सिल्वर ड्रेस में भी काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं, इस लुक को उन्होंने स्मोकी मेकअप और सिल्की कर्ल हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट किया है।
हेली शाह का बार्बी डॉल लुक
अभिनेत्री हेली शाह अपने यूनिक और खूबसूरत अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हेली के इस लुक की बात की जाए तो वे इसमें किसी खूबसूरत डॉल या गुड़िया से कम नही लग रही है। स्लिक पोनीटेल हेयर स्टाइल, स्टड इयरिंग्स और ग्लोसी मेकअप के साथ ये सुपर स्टाइलिश आउटफिट हेली पर बखूबी जच रहा है। हेली इस लुक में बेहद काफी फैशनेबल और स्टाइलिश दिख रही हैं।
श्रीजिता डे की बंगाली खूबसूरती
बीते कुछ महीनों से अभिनेत्री श्रीजिता अपने विदेशी बॉयफ्रेंड से शादी कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन नए फोटोज साझा करती रहती हैं। श्रीजिता असल में काफी बोल्ड और खूबसूरत हैं, इस लुक में उन्होंने बेहद खूबसूरत पेस्टल पिंक गाउन को स्टाइल किया है। जो उनकी खूबसूरती को बखूबी कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।श्रीजिता ने इस लुक को मिनिमल ज्वेलरी और मैसी हेयर बन के साथ कंप्लीट किया है।
एरिका फर्नांडिस का रॉयल लुक
‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ से अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली एरिका फर्नांडिस टेलीविजन का बड़ा नाम हैं। अपनी एक्टिंग के साथ साथ अक्सर अपने बोल्ड और खूबसूरत लुक्स के चलते एरिका सुर्खियों में रहती हैं। एरिका का ये बेहद खूबसूरत गाउन उन्हें रॉयल लुक दे रहा है। इस लुक को एरिका ने हाई हील्स और मैसी हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट किया है।
निया शर्मा की बोल्ड अदाएं
अभिनेत्री निया शर्मा अपने बोल्ड और स्टाइलिश लुक्स को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस की तारीफें बटोरती रहती हैं। निया शर्मा का स्लिट ब्लैक गाउन काफी स्टाइलिश और बोल्ड है, निया ने इस लुक को मैचिंग ब्लैक हील्स, स्मोकी मेकअप, कर्ली हेयर स्टाइल और ब्राउन लिप्स के साथ कंप्लीट किया है। निया इस लुक में बॉलीवुड अभिनेत्रियों और मॉडल्स को पीछे छोड़ रही हैं।
रूबीना का ज्वेलरी लव है खास
अभिनेत्री रुबीना दिलैक अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच काफी एक्टिव रहती हैं। इस लुक में रुबीना ने अपने आउटफिट को बड़े ही यूनिक और खास ढंग से स्टाइल किया है। सुपर कूल कर्ली हेयर स्टाइल के साथ बंजारा ज्वेलरी रुबीना को सुपर स्टाइलिश और खूबसूरत लुक दे रही हैं। रूबीना ने इस लुक को नीली आंखों और काली बिंदी के साथ कंप्लीट किया है।
