बीन बैग(Bean Bag)
पुरानी जींस की सिलाई घोलकर उनकी आयताकार रूप में कुछ पट्टियां काट लें और दो गोल घेरे बनाएं। अब इन दोनों घेरों को इन आयताकार पट्टियों के साथ सिलाई लगाकर जोड़ें। ध्यान रहें कि आपके बीन बैग का साइज़ आपकी पट्टियों की लंबाई पर निर्भर करेगा। निचली सतह पर लगाए गए गोल घेरे में बीच से कटिंग कर लें और वहां चेन लगा दें। अब इसमें पुराने कपड़े या बींस भरकर बीन बैग या पूफ्स के रूप में इस्तेमाल करें।

बेड शीट्स (Bed Sheets)
पुराने प्रिंटेंड या पेंटेड डिजाइन वाले बेड कवर से अगर आप बोर हो चुकी हैं तो अब अपनी डेनिम पैंट्स, जंपसूट्स व अन्य ड्रेस से नया बेड कवर बना सकती हैं। इसके लिए आप घर पर पुरानी अलग-अलग रंगों वाली जींस को निकालकर उसे काट लें और फिर इन्हें जोड़कर बेड कवर बना लें। कढ़ाई का गुण जानती हैं तो इन पैचेस पर अपना कोई आकर्षक डिजाइन बना सकती हैं।

कुशन कवर (Cushion Cover)
लिविंग रूम को डेनिम लुक देने के लिए आप अपने सोफे व दीवान पर रखे कुशन का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए पहले जींस के कपड़े को उसकी लेंथ के हिसाब से काट लें और दोनों तरफ के कपड़े को खोलकर उन्हें आपस में सिल लें। इससे आपके कुशन के कवर तैयार हो जाएंगे। इन कवर को खूबसूरत बनाने के लिए आप उन पर फैब्रिक कलर्स से पेंटिंग या फिर कपड़ों पर लगाने वाले स्टिकर्स स्टिच कर सकती हैं।

अन्य डेकोर आयटम (Decor Items)
घर को सजाने व संवारने में केवल फर्नीचर ही नहीं बल्कि आपके घर में ऐसे कई सामान होते हैं, जिन पर आपको एक्सपेरिमेंट ज़रूर करना चाहिए। जैसे पेन स्टैंड, डोर मैट, टेबल मैट, फ्लोर कुशन्स, चेयर कवर, कोस्टर्स आदि। इन चीज़ों को भी डेनिम स्टाइल देने के लिए आप जींस को इनकी शेप के हिसाब से काटे और स्टिच कर लें।

ऑर्गनाइज़र (Organizer)
अलग-अलग पुरानी जींस में से पॉकेट्स काट लें तथा उन्हें अपनी पसंद के किसी अन्य बड़े कपड़े पर रखें। ध्यान रखें कि नीचे लगाए जाने वाला कपड़ा ज़्यादा पतला नहीं होना चाहिए। अब उस कपड़े पर पॉकेट्स को सिल दें। बचे हुए फैब्रिक के लंबे टुकड़े काट लें और बेस वाले कपड़े के दोनों तरफ लूप बना कर सिलाई लगा दें। अपने ऑर्गेनाइजर को दीवार, दरवाजे या अलमारी में लटका लें और जैसे चाहे वैसे इस्तेमाल करें।

अन्य लेख पढ़ें
लाइफ में रोमांस बढ़ाने के 10 टिप्स
