Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release
Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release

Overview: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी OTT पर भी मचाने वाली है धमाल

‘एक दीवाने की दीवानियत’ — एक भावनात्मक प्रेम कहानी जो थिएटर्स के बाद अब Netflix पर धमाल मचाने को तैयार है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री, शानदार म्यूज़िक और दिल को छू लेने वाली कहानी इस फिल्म को एक बार जरूर देखने लायक बनाती है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release : हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी ताजगी और भावनाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया था। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक ऐसी प्रेम कहानी है जो जुनून, मोहब्बत और त्याग की सीमाओं को छूती है। थिएटर्स में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद अब दर्शकों में इस फिल्म की OTT रिलीज को लेकर जबरदस्त उत्सुकता है। आइए जानते हैं कब और कहां देख पाएंगे ये रोमांटिक सफर।

थिएटर से OTT तक का सफर

फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी शुरुआत की हो, लेकिन मुंहज़बानी तारीफों ने इसे लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया। खासकर युवा दर्शकों ने इसकी कहानी और हर्षवर्धन-सोनम की केमिस्ट्री को खूब सराहा। अब जब फिल्म अपनी थिएटर रन पूरी कर चुकी है, तो मेकर्स ने इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी कर ली है।

कब और कहां होगी OTT रिलीज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ नवंबर 2025 के दूसरे हफ्ते में OTT पर स्ट्रीम होने जा रही है। फिल्म को Netflix पर रिलीज किया जाएगा। यानी अगर आप इसे थिएटर में नहीं देख पाए, तो जल्द ही अपने घर के आराम में इस रोमांटिक ड्रामा का मज़ा ले सकते हैं।

कहानी में क्या है खास

यह फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी है जो अपनी प्रेमिका के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। प्यार और पागलपन की इस कहानी में कई ट्विस्ट और इमोशनल मोमेंट्स हैं। सोनम बाजवा ने अपनी मासूमियत और गहराई से भरे किरदार से दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में कामयाबी पाई, वहीं हर्षवर्धन राणे का इंटेंस लुक और अभिनय फिल्म की जान है।

म्यूज़िक और सिनेमैटोग्राफी की चर्चा

फिल्म के गाने पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर चुके हैं। रोमांटिक ट्रैक ‘तेरी यादों में खो जाऊं’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया। सिनेमैटोग्राफी भी फिल्म की एक मजबूत कड़ी है — खूबसूरत लोकेशंस और लाइटिंग ने हर सीन को विजुअली आकर्षक बना दिया है।

दर्शकों की प्रतिक्रिया और समीक्षाएं

क्रिटिक्स ने फिल्म को ‘दिल छू जाने वाली लव स्टोरी’ बताया है। कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह फिल्म प्यार की सादगी और जुनून दोनों को खूबसूरती से दिखाती है। थिएटर के बाद OTT पर भी इसे लेकर वही उत्साह देखने को मिल रहा है।

हर्षवर्धन और सोनम की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री

दोनों स्टार्स की जोड़ी को दर्शकों ने “नेचुरल और हार्टवॉर्मिंग” बताया। हर्षवर्धन का इंटेंस एक्सप्रेशन और सोनम की सॉफ्टनेस, दोनों के किरदारों में बेहतरीन संतुलन लाती है। यही वजह है कि दर्शक इस फिल्म को बार-बार देखने की इच्छा जता रहे हैं।

क्यों देखें ये फिल्म OTT पर

अगर आप रोमांस, ड्रामा और इमोशन से भरी कहानी देखना पसंद करते हैं, तो ‘एक दीवाने की दीवानियत’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। यह फिल्म न सिर्फ प्यार की गहराई को दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि दीवानगी की हद पार करने पर भी सच्चा प्यार कभी हारता नहीं।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...