Man holding rose with teardrop, woman looking at him.
harshvardha sonam

Summary: एक दीवाने की दीवानियत’ टीज़र: प्यार, जुनून और जुदाई से सजी हर्षवर्धन–सोनम की रोमांटिक कहानी

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म “एक दीवाने की दीवानियत” का टीज़र रिलीज़ होते ही चर्चा में है। बारिश के बीच शुरू होने वाला यह टीज़र गहरी मोहब्बत, जुदाई और नफरत की झलक दिखाता है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat Teaser: रोमांस, जुनून, मोहब्बत और नफरत इन सब भावनाओं से सजी हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की नई फिल्म “एक दीवाने की दीवानियत” का टीज़र रिलीज हो गया है। जैसे ही टीज़र सामने आया, सोशल मीडिया पर फैंस की दीवानगी देखते ही बन रही है।

टीज़र की शुरुआत बारिश के बीच होती है, जहां भीड़ के बीच हर्षवर्धन और सोनम की झलक मिलती है। पहली ही नज़र में साफ हो जाता है कि दोनों किरदार एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। टीज़र में हर्षवर्धन की आवाज़ गूंजती है, “तेरे लिए मेरा प्यार तेरा भी मोहताज नहीं। ये मरते दम तक रहेगा, सिर्फ आज नहीं।”

इसके बाद स्क्रीन पर उनकी प्रेमकहानी का सफर दिखता है। प्यार, शादी के सपने और फिर दर्दनाक जुदाई। टीज़र यह साफ कर देता है कि यह फिल्म सिर्फ एक रोमांटिक स्टोरी नहीं, बल्कि एक इमोशनल रोलर कोस्टर है, जो दर्शकों को मोहब्बत की ऊँचाइयों और नफरत की गहराइयों दोनों का अहसास कराएगी।

फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी बेहद नैचुरल और इंटेंस लग रही है। फैंस का कहना है कि “सिर्फ कुछ सेकंड का टीज़र देखकर ही दिल भर आया है, पूरी फिल्म तो इमोशंस का तूफ़ान होगी।”

टीज़र में दोनों की मोहब्बत उतनी ही गहरी लगती है जितनी उनकी जुदाई दर्दनाक। यहां तक कि एक डायलॉग में सोनम बाजवा का किरदार कहता है, “मेरे दिल में तेरे लिए मोहब्बत नहीं, सिर्फ नफरत है। तुझे तबाह जो कर देगी, वो इस दीवानी की दीवानियत है।” यह डायलॉग सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा, “इस एक लाइन ने टीज़र का लेवल ही बदल दिया।”

टीज़र आते ही ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक सिर्फ “एक दीवाने की दीवानियत” की चर्चा है। किसी ने इसे “Sanam Teri Kasam पार्ट 2” कहा, तो किसी ने लिखा, “यह सिर्फ फिल्म नहीं, इमोशन है। बॉक्स ऑफिस पर धमाका तय है।” एक फैन ने लिखा, “दिवाली अब सिर्फ रोशनी का त्योहार नहीं होगा, बल्कि टूटते दिलों और जलते जज़्बातों का त्योहार भी होगा।”

फिल्म पहले 2 अक्टूबर 2025 (गांधी जयंती) को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसे 21 अक्टूबर 2025, दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन दिनेश विज़न की हॉरर-कॉमेडी फिल्म “थामा” भी रिलीज हो रही है। यानी बॉक्स ऑफिस पर रोमांटिक-ड्रामा और हॉरर-कॉमेडी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।

इस प्रोजेक्ट की घोषणा 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइन डे पर “दीवानियत” नाम से की गई थी। कुछ महीनों बाद इसका नाम बदलकर “एक दीवाने की दीवानियत” कर दिया गया। जून 2025 में हर्षवर्धन ने शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी और बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो शेयर किया, जिसमें पूरी टीम जश्न मना रही थी।

फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है, जो अपने डायलॉग-बाजी और इमोशनल कहानियों के लिए जाने जाते हैं। ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में इमोशन, पैशन, पावरफुल डायलॉग्स और बेहतरीन कैमिस्ट्री का तड़का लगेगा।

अगर आप Sanam Teri Kasam के फैन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है।

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पहली बार देखने को मिलेगी।

कहानी में प्यार, रोमांस, दर्द, नफरत और जुनून सब कुछ है।

दिवाली के मौके पर एक इमोशनल ड्रामा देखना, अपने आप में एक खास अनुभव होगा।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...