Dulquer Salmaan and Prithviraj Sukumaran home Customs raid car seized know the reason
Dulquer Salmaan and Prithviraj Sukumaran home Customs raid car seized know the reason

Overview: दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के घर पड़ी कस्टम डिपार्टमेंट की रेड

कस्टम विभाग की छापेमारी की जद में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े नाम - पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान भी आए हैं, जिससे यह मामला और भी सुर्खियों में आ गया है।

Dulquer Salmaan and Prithviraj Sukumaran Home Customs Raid: केरल में एक बड़े अवैध वाहन तस्करी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है और इसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। कस्टम विभाग ने ‘ऑपरेशन नुमखोर’ के तहत राज्य के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। ये छापेमारी एक ऐसे संगठित गिरोह का पता लगाने के लिए की जा रही है, जो भूटान से लाई गई 150 से ज्यादा गाड़ियों की अवैध रूप से तस्करी करके उन्हें भारत में बेच रहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि इस छापेमारी की जद में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े नाम – पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान भी आए हैं, जिससे यह मामला और भी सुर्खियों में आ गया है।

पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के घर रेड

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कस्टम अधिकारियों ने अब तक कोझिकोड और मल्लपुरम में सात ठिकानों से 11 गाड़ियां जब्त की हैं। ये छापे इसलिए मारे जा रहे हैं, क्योंकि कस्टम विभाग को ऐसी गुप्त सूचना मिली थी कि भूटान से कम टैक्स पर पुराने वाहनों के रूप में महंगी गाड़ियों की तस्करी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे करीब 15 मामले उनके संज्ञान में आए हैं। जब पत्रकारों ने फिल्मी सितारों के घरों पर छापेमारी के बारे में पूछा, तो एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि वे केवल उनकी गाड़ियों के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

दुलकर सलमान की गाड़ी जब्त

इस मामले में सबसे बड़ी खबर यह है कि एक्टर दुलकर सलमान की एक गाड़ी जब्त कर ली गई है। ‘न्यूज 18’ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने दुलकर को यह भी निर्देश दिया है कि अगर उनके पास ऐसी और भी गाड़ियां हैं, तो वे उन्हें भी जांच के लिए पेश करें। जब्त की गई सभी गाड़ियों को करीपुर एयरपोर्ट स्थित कस्टम ऑफिस ले जाया गया है। इन गाड़ियों में लैंड क्रूजर, लैंड रोवर, टाटा एसयूवी और महिंद्रा टाटा ट्रक शामिल हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि इन्हें भूटानी सेना ने नीलामी में बेचा था।

कस्टम विभाग कर रहा है छापेमारी 

‘ईटाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ऑपरेशन नुमखोर’ अभी भी जारी है। कस्टम विभाग इन छापेमारी में मिले सभी दस्तावेजों और सबूतों को इकट्ठा कर रहा है ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस मामले ने इसलिए भी सबका ध्यान खींचा है, क्योंकि इसमें दुलकर सलमान, पृथ्वीराज सुकुमारन और अमित चक्कलक्कल जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

भूटान से आती थीं गाड़ियां

अधिकारियों का आरोप है कि तस्करों का यह गिरोह भूटान में नीलामी के बाद, इन लग्जरी गाड़ियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों का इस्तेमाल करके पहले हिमाचल प्रदेश में रजिस्टर्ड कराता है और फिर उन्हें केरल में भेज देता है। यह एक जटिल और सुनियोजित अपराध है और कस्टम विभाग इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह जांच कहां तक जाती है और क्या इसमें और भी बड़े नाम सामने आते हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...