Summary: एआई इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भड़का कुत्ता, बोले- इंसानों को क्यों नहीं?"
एआई जनरेटेड मंकी-डॉग इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डॉगेश भाई सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी नाराज़गी जाहिर करते हैं। वीडियो में मंकी दादा सवाल पूछते हैं और कुत्ता जवाब देकर कोर्ट के आदेश पर तगड़ी बहस छेड़ता है।
Monkey Dog Interview Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर कई तरह के अजीबो- गरीब वीडियो सामने आते हैं, जो खूब वायरल भी होते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एआई जनरेटेड वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक बंदर और कुत्ते का है, जिसमें बंदर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सवाल पूछता है और कुत्ता उसका जवाब देता है। कुत्ता कहता है कि अब पूरी कुत्ता कम्यूनिटी हड़ताल करेगी। सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला वापस लेना पड़ेगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मंकी दादा ने लिया डॉगेश भाई का इंटरव्यू
मंकी दादा ने डोगेश भाई का इंटरव्यू किया… देखो आप सब भी #straydogs pic.twitter.com/4c9ODEC6ri
— Prerna Yadav (@prerna_yadav29) August 13, 2025
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर के कुत्तों को शेल्टर होम में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से हर जगह सिर्फ कुत्तों की ही चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एआई जनरेटेड है, जिसमें इंडिया गेट के सामने एक बंदर एक कुत्ते का इंटरव्यू लेता नजर आता है. इंटरव्यू में बंदर कुत्ते से पूछता है, ‘आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या कहना चाहते हैं?’
इसके जवाब में कुत्ता कहता है, ‘ये फैसला बिल्कुल गलत है। हमारी भी फीलिंग्स हैं। हमको ऐसे जबरदस्ती दिल्ली से बाहर भेजना सही नहीं है’। इसके बाद बंदर दूसरा सवाल पूछता है, ‘सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि तुमलोग इंसानों को काट लेते हो?’. फिर इसके जवाब में कुत्ता कहता है, ‘दिल्ली में कुत्तों के काटने से ज्यादा मौत रेप से होती है. तो क्या सारे इंसानों को दिल्ली से बाहर कर दोगे’. फिर तीसरे सवाल में बंदर पूछता है, ‘अब आपका क्या प्लान है?’
मंकी दादा- डॉगेश भाई की जोड़ी मचा रही धमाल

बंदर और कुत्ते के इस एआई जनरेटेड वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @prerna_yadav29 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मंकी दादा ने डोगेश भाई का इंटरव्यू किया। देखो आप सब भी’ इस वीडियो को 1 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।किसी ने इसे ‘गजब का इंटरव्यू’ बताया है तो किसी का कहना है कि डॉगेश भाई की बात में तो दम है। कुछ लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने ये बिल्कुल सही फैसला दिया है, क्योंकि आवारा कुत्तों के काटने से कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं, जबकि कुछ लोग कोर्ट के फैसले के विरोध में हैं। उनका कहना है कि कुत्ते बेजुबान हैं, वो बोल नहीं सकते तो इसका मतलब ये नहीं कि उनके साथ कुछ भी कर दिया जाए।
आवारा कुत्तों के आतंक पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

बता दें, हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के आतंक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने “एमसीडी और एनडीएमसी को सभी आवारा कुत्तों को तुरंत उठाकर दूसरे इलाके में भेजें।” साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर कोई भी संगठन कुत्तों को जबरदस्ती पकड़ने में बाधा डालता है, तो उसे सुप्रीम कोर्ट की ओर से कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।शहर में आवारा कुत्तों की समस्या को “अत्यंत गंभीर” बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली सरकार और नागरिक निकायों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को पकड़ना शुरू करें।
