Summary: एआई व्लॉगर 'बबलू' का हरिद्वार व्लॉग वायरल, गंगा स्नान करते देख दंग हुए लोग
AI से बना व्लॉगर बंदर 'बबलू' हरिद्वार में गंगा स्नान करता नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस मजेदार और अनोखे व्लॉग को अब तक लाखों लोग देख और पसंद कर चुके हैं।
AI Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई अजीबो-गरीब वीडियो होते रहते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो काफी वायरल होते हैं। आजकल लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि अगर बंदर भी इंसानों की तरह व्लॉगिंग करने लगे तो क्या धमाल होगा? ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट की ‘दुनिया’ में खूब धूम मचा रहा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। वैसे तो यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है, लेकिन इतना जोरदार है कि पूछिए की मत। यही वजह है कि इसे कुछ ही घंटों में करोड़ों बार देखा जा चुका है।
एआई बंदर ने उड़ा दिए लोगों के होश
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक बंदर का है, जिसे ‘व्लॉगर बबलू‘ नाम दिया गया है, जो हरिद्वार की हरकी पौड़ी पर गंगा मैया के दर्शन करते हुए दिखाई दे रहा है। नमस्ते दोस्तों कहकर बबलू बंदर अपने व्लॉग की शुरुआत फुल एनर्जी के साथ करता है। इसके बाद वह कहता है, आज मैं गंगा मां के दर्शन के लिए हरिद्वार के हरकी पौड़ी आया हूं। काफी एनर्जी फील हो रही है। यहां बहुत लोग स्नान कर रहे हैं और मंत्र गुनगुना रहे हैं। फिर वह कहता है, मैं भी रेडी हूं स्पिरिचुअल व्लॉग विद बबलू स्टाइल में। इसके बाद एआई से बने बंदर को नदी में खड़ा दिखाया गया है, और वो दर्शकों को बताता है कि ये गंगा में उसका पहला स्नान है. बबलू कहता है, पानी थोड़ा ठंडा है, पर दिल को सुकून मिल रहा है। एआई बंदर यह सबकुछ किसी प्रोफेशनल व्लॉगर की तरह बोलते हुए नजर आता है। फिर शाम की आरती की व्लॉगिंग करते हुए वह लोगों को बताता है वहां उसे कितनी शांति महसूस हो रही है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को @vloggerbabloo_ai नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है। लोग इस वीडियो को किस कदर पसंद कर रहे हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक दिन में ही पोस्ट को 63 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 18 हजार से अधिक कमेंट्स आए हैं।
लोगों ने वीडियो देखकर किए मजेदार कमेंट
लोग इस वीडियो को देखकर खुश और हैरान दोनों हैं और मज़ाक में कहते हैं कि एआई और वास्तविकता के बीच की रेखा अब पूरी तरह से धुंधली हो गई है।
एक यूजर ने लिखा, एआई कुछ भी कर सकता है भाई, और ये उसका जीता-जागता सबूत है। दूसरे ने मौज लेते हुए कहा, ये बंदर कब से यूट्यूब चैनल खोलने लग गए।
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, इस बंदर ने अलग ही कोहराम मचा रखा है। इनमें से प्रत्येक एआई व्लॉग बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया उपयोगकर्ता मज़ाक कर रहे हैं कि अब ऐसा लगता है कि “मनुष्य भी एआई हैं – असली नहीं। एक अन्य ने कहा, “मैं सहमत हूँ भाई, आप असली ही हो।”
