Dipika Kakar Baby Name: दीपिका कक्कड़ टेलीविजन की वो अभिनेत्री हैं जो भले ही एक्टिंग से दूर हैं लेकिन उनकी जिंदगी की छोटी से लेकर बड़ी बात तक न्यूज बन ही जाती है। इसकी वजह है कि टेलीविजन से भले ही वो दूर हैं लेकिन व्लॉगिंग के जरिए वो अपनी जिंदगी को अपने फैंस के साथ साझा करती हैं। फिलहाल वो अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं और एक प्यारे से बेटे की मां बनी हैं। बेटे के जन्म के बाद जो उनके विडियो आए थे उसमें उन्होंने व्लॉग के जरिए ही जानकारी दी थी कि बच्चे का नाम उन लोगों ने सोच लिया है और जल्दी ही वो इसे अनाउंस करेंगे। उनके पति शोएब इब्राहीम बहुत बार अपने विडियो में कह चुके थे कि हम उसे छोटू-छोटू कहकर बुला रहे हैं अच्छा नहीं लग रहा। ऐसे में उनके फैंस के बीच में भी यह एक्साइटमेंट बना हुआ था कि आखिर नाम क्या होगा।
हंगामा क्यों है बरपा
दीपिका एक व्लॉग शेअर करके अपने बेटे के नाम का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम रूहान इब्राहिम रखा है। इस नाम के साथ उन्होंने इसका मतलब भी बताया कि इसका अर्थ दयालु, आध्यात्मिक होता है। उस वक्त शायद एक्ट्रेस इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाईं कि नाम की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ेगा दीपिका के फैंस को उनके बेटे का मुस्लिम नाम बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर काफी हंगामा शुरू हो गया। जिसकी वजह से उन्होंने अब इस वीडियो को डिलीट कर दिया है।
ख़ामोशी किसी तूफ़ान का संकेत तो नहीं
हालांकि दीपिका और शोएब दोनों ही अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं। उनकी शादी भी मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थीं। यही कारण है कि बहुत बार दीपिका ट्रेालिंग का शिकार हुई हैं। दीपिका के बारे में एक बात देखी गई है कि जब उन पर कुछ कमेंट किया जाता है या ट्रोल किया जाता है तो वे इस चीज को एक एक्टर की जिंदगी के हिस्से के तौर पर लेती हैं। लेकिन जब मामला परिवार पर आता है तो वह खुलकर बोलती हैं। अब देखते हैं अपने बेटे के नाम पर हुए हंगामे के बाद दीपिका का अगला एक्शन क्या होगा। फिलहाल विडियो डिलीट कर दिया गया है लेकिन कहीं यह खामोशी किसी तूफान का संकेत तो नहीं है?