शोएब और दीपिका के घर आया नन्हा मेहमान, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी: Dipika Kakar Baby News
Dipika Kakar Baby News

Dipika Kakar Baby News: टेलीविजन इंडस्ट्री के चर्चित सितारे और कपल दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) लंबे समय से अपने घर पर नन्हे मेहमान के आने का इंतजार कर रहे थे। इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है और दोनों के घर नन्ही किलकारी गूंज उठी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुशखबरी साझा करते हुए बताया है कि उनके घर पर बेटे का जन्म हुआ है।

कपल की सोशल मीडिया पोस्ट

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने डिलीवरी को लेकर जानकारी दी है और बताया है कि 21 जून 2023 को हमारे घर बेटे का जन्म हुआ है। यह प्रीमेच्योर डिलीवरी है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है आशीर्वाद और दुआएं बनाए रखिएगा।

फैंस की बधाइयां

शोएब और दीपिका के पेरेंट्स बनने की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और यह बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। फैंस ने बधाई देना शुरू कर दिया है और नए जीवन की कपल को शुभकामना दे रहे हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के पूरे टाइम दीपिका ने यूट्यूब ब्लॉग के जरिए फैंस के साथ हेल्थ अपडेट और सारी जानकारी साझा की थी। एक्ट्रेस ने जनवरी में प्रेगनेंसी का ऐलान किया था और फोटो शूट शेयर करते हुए फैंस तक एक खुशखबरी पहुंचाई थी।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...