‘क्रैक’ फिल्‍म में जिंदगी के साथ खेलने आ रहे हैं विद्युत जामवाल: Crakk Movie Teaser
Crakk Movie Teaser

Crakk Movie Teaser: बॉलीवुड के एक्‍शन हीरो विद्युत जामवाल एक बार फिर अपने फैंस को धमाकेदार एक्‍शन का अनुभव कराने को तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्‍म का ‘क्रैक’ का जबरछस्‍त टीजर सामने आया है। जिसमें वे धांसू एक्‍शन के साथ जबरदस्‍त स्‍टंट करते नजर आ रहे हैं। विद्युत जामवाल की ये फिल्‍म एक स्‍पोर्ट एडवेंचर की श्रेणी की फिल्‍म है। फिल्‍म अगले साल फरवरी में रिलीज होने वाली है। इसका टीजर देख फैंस काफी उत्‍साहित हैं और फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे भी दर्शकों पर आजकल एक्‍शन फिल्‍मों का खुमार छाया हुआ है। ऐसे में एक रियल एक्‍शन एक्‍स्‍पीरियंस भला उन्‍हें उत्‍साहित क्‍यों नहीं करेगा। टीजर में विद्युत जिंदगी और उसे जीने के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्‍या नया फलसफा लेकर विद्युत जीने की कला के बारे में बात कर रहे हैं।

Also read : देश के एक और अनसंग हीरो की कहानी ‘आईबी 71’ में लेकर आ रहे हैं विद्युत जामवाल: IB71

YouTube video

अपने दमदार एक्‍शन और बेहतरीन स्‍टंट से फैंस के दिलों में अलग जगह बना चुके विद्युत ‘क्रैक’ में धांसू एक्‍शन करते नजर आ रहे हैं। अब तक ज्‍यादातर स्‍पाई और फोर्स से जुड़े किरदारों को निभाने वाले विद्युत इस फिल्‍म में मुंबईया अंदाज में बात करते नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरूआत में वे कहते हैं कि जिंदगी तो साला सबके साथइच खेलती है, लेकिन असली प्‍लेयर वहीच है जो जिंदगी के साथ खेले। इसके बाद रैप बजता है और वे अलग अलग एडवेंचर करते नजर आते हैं। फिल्‍म में अर्जुन रामपाल भी नजर आ रहे हैं। टीजर देखकर लगता है कि शायद हॉलीवुड की कई फिल्‍मों की तरह ये कोई लाइफ गेम पर आधारित फिल्‍म है। क्‍योंकि इसमें एक डायलॉग सुनाई दे रहा है कि जिएगा तो वही जो जीतेगा। अब देखना है कि इस फिल्‍म में किस तरह के गेम को खेलकर जीने की बात हो रही है।

‘क्रैक’ फिल्‍म का निर्देशन आदित्‍य दत्‍त ने किया है। फिल्‍म की कहानी को सरीम मोमिन और रेहान खान ने लिखा है। इस फिल्‍म में विद्युत जामवाल के साथ अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्‍शन नजर आएंगे। फिल्‍म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...