देश के एक और अनसंग हीरो की कहानी ‘आईबी 71’ में लेकर आ रहे हैं विद्युत जामवाल: IB71
IB71

IB71 Movie: देशभक्ति और देश के कलए अपनी जान देने वाले न जाने कितने ऐसे हीरोज हैं जिनके बारे में हम जानते तक नहीं। बॉलीवुड सिनेमा अपनी फिल्‍मों के जरिए देश के लिए कुर्बान हुए इन लोगों की कहानी कई बार दर्शकों के सामने ला चुका है। ‘बॉर्डर’, ‘द गाजी अटैक’ ‘राजी’ ‘शेरशाह’ ‘उरी’ जैसी कई फिल्‍मों ने दर्शकों को सच्‍चाई और उस घटनाक्रम से रूबरू कराया। इसी क्रम में विद्युत जामवाल की आने वाली फिल्‍म ‘आईबी 71’ भी जुडने वाली है। 12 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्‍म का निर्देशन संकल्‍प रेड्डी ने किया है और ये विद्युत जामवाल के प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनी है। फिल्‍म को प्रोड्यूस करने में भूषण कुमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट भी शामिल हैं। फिल्‍म में विद्युत के साथ अनुपम खेर और विशाल जेठवा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्‍म 1971 में भारत औैर पाकिस्‍तान के बीच हुए युद्ध में एक आईबी ऑफिसर की भूमिका पर आधारित है। कैसे इस आफिसर ने अपने देश के लिए पाकिस्‍तान में जाकर उनके ईरादों को विफल कर दिया था।

आईबी 71 क्‍या है कहानी

भारत से 1948 और 1965 की जंग हारने के बाद पाकिस्‍तान 1971 में एक बार फिर चुपचाप भारत पर हमले की तैयारी में था। उस दौरान वो चीन के सहयोग से भारत पर आक्रमण की तैयारी में जुटा था। इसकी जानकारी भारतीय खुफिया एंजेंसी को चल जाता है और 10 दिनों में हमले की जानकारी से सभी परेशान हो जाते हैं। जहां एक तरफ देश की सेना जंग की तैयार के लिए जुट जाती है वहीं आईबी आफिसर देव जामवाल (विद्युत जामवाल) एयर स्‍पेस ब्‍लॉक करके युद्ध को रोकने के मिशन की बात करता है। देव 30 एजेंट्स के साथ इस मिशन को करने की तैयार करता है। वो एक जहाज की मांग सरकार से करता है जिसमें उसे एक ऐसा एअरक्राफ्ट मिलता है जो बहुत खराब हालत में है और सेवानिवृत हो चुका है। देव अपने 30 एजेंअ और इस खराब जहाज से भी देश के लिए वो कर दिखाता है जो नामुमकिन था।

विद्युत एक्‍शन के अलावा अन्‍य शैलियों में भी काम करना चाहते हैं

आईबी71 के प्रमोशन के लिए दिल्‍ली में विद्युत ने अपनी एक्‍शन फिल्‍मों और आने वाली फिल्‍मों के बारे में बात की। वे एक्‍षन फिल्‍मों के लिए जाने जाते हैं और दर्शकों को उनके एक्‍शन लुभाते भी हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि वे अब एक्‍शन के अलावा भी कुछ करना चाहते हैं। इसी क्रम में उन्‍होंने मीडिया को बताया एक्‍शन फिल्‍में मेरी पसंदीदाशैली हैं ल‍ेकिन वे एक्‍शन के अलावा भी अन्‍य शैलियों में काम करना चाहते हैं। यही नहीं आर्मी बैकग्राउंड से होने के नाते वे देश के अनसंग हीरोज की कहानियां भी लोगों तक पुहंचाना चाहते हैं।