Overview: रामायण का बंपर बजट, विद्युत जामवाल का हॉलीवुड डेब्यू!
नितेश तिवारी की 'रामायण' ₹4000 करोड़ से ज़्यादा के बजट के साथ सबसे महंगी भारतीय फ़िल्म बनी है। वहीं, बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल हॉलीवुड फ़िल्म 'स्ट्रीट फ़ाइटर' से अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने जा रहे हैं।
‘Ramayana’ Made ₹4000 Crores : मनोरंजन जगत से दो बड़ी खबरें सामने आई हैं, जिन्होंने दर्शकों और इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। एक ओर नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ के लिए एक चौंकाने वाला बजट सामने आया है, तो दूसरी ओर एक्शन स्टार विद्युत जामवाल हॉलीवुड में अपनी एंट्री के लिए तैयार हैं।
भव्य बजट: 4000 करोड़ रुपये से अधिक!
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और रणबीर कपूर (भगवान राम), साई पल्लवी (सीता) और यश (रावण) अभिनीत फिल्म ‘रामायण’ को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने बताया है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है।
विश्वस्तरीय निर्माण
‘रामायण’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जा रहा है, जिसमें अत्याधुनिक वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल होगा। यह भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक का उपयोग किया जाएगा ताकि इसे आसानी से विभिन्न भाषाओं में डब किया जा सके।
बजट का खुलासा
शुरुआती रिपोर्ट्स में ‘रामायण‘ का बजट 800 करोड़ या 1600 करोड़ बताया जा रहा था, लेकिन नमित मल्होत्रा ने पुष्टि की है कि फिल्म के दोनों भागों का कुल बजट 4000 करोड़ रुपये (लगभग 500 मिलियन डॉलर) से भी अधिक होगा।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तैयारी
मेकर्स इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार कर रहे हैं, जिसमें विश्वस्तरीय वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। यह भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म होगी जिसमें एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यह किसी भी स्थानीय भाषा में डब की जा सकेगी।
स्टार कास्ट
फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश के अलावा, सनी देओल (हनुमान), रवि दुबे (लक्ष्मण), अमिताभ बच्चन (जटायु), लारा दत्ता (कैकेयी), अरुण गोविल (दशरथ) और अन्य कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं।
रिलीज
रामायण’ का पहला भाग 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने की उम्मीद है, जबकि दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर आएगा।
विद्युत जामवाल का हॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड के एक्शन किंग विद्युत जामवाल अब हॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। वह लीजेंडरी एंटरटेनमेंट की आगामी लाइव-एक्शन फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ में अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे। यह फिल्म प्रतिष्ठित वीडियो गेम फ्रैंचाइज़ी पर आधारित है।

किरदार
विद्युत इस फिल्म में धालसिम का किरदार निभाएंगे। धालसिम एक रहस्यमयी योगी है जो आग उगलने की क्षमता रखता है और योग तथा मार्शल आर्ट्स में माहिर है। वह अपने परिवार की रक्षा के लिए लड़ता है। इस किरदार के लिए विद्युत की मार्शल आर्ट्स स्किल्स बिल्कुल फिट बैठती हैं।
निर्देशक और अन्य कलाकार
‘स्ट्रीट फाइटर’ का निर्देशन किताओ सकुराई कर रहे हैं। फिल्म में डेविड डस्टमालचियन, एंड्रयू कोजी, नोआ सेंटीनो, जेसन मोमोआ और रोमन रेंस जैसे हॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं।
शूटिंग: फिल्म का निर्माण अगस्त में ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा।
बड़ा कदम: विद्युत का यह हॉलीवुड डेब्यू उनके करियर में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि वह दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और ईशान खट्टर जैसे सितारों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई है।
