Charlie Chopra Trailer: बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक विशाल भरद्वाज एक सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री वाली सीरीज लेकर आ रहे हैं। मकबूल, ओमकारा, हैदर और कमीने जैसी फिल्में बनाने वाले विशाल भारद्वाज दर्शकों की ‘चार्ली चोपडा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ भी दर्शकों को एक सस्पेंस से भरपूर कहानी दिखाने वाली है। यह सीरीज सोनी लिव पर रिलीज होने वाली है। सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसका ट्रेलर दर्शकों को एक रहस्य और मौत की झलक दिखा रहा है। एक गेस्ट, एक गेम और उसके बाद होस्ट की मौत। ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। सीरीज अगाथा क्रिस्टी की किताब द सिटाफोर्ड मिस्ट्री पर आधारित है।
यहां देखें ट्रेलर
सीरीज के ट्रेलर की शुरूआत में देखने को मिल रहा है जिम्मी (विवान शाह) अपने जो कि ब्रिगेडियर हैं उनके घर आता है। ब्रिगेडियर रावत अपने भांजे को देख हैरान रह जाते हैं। फिर दोनों साथ बैठकर शतरंज खेलते हैं। ब्रिगेडियर जिम्मी को गेम में फंसा कर कहते हैं अब क्या करोगे भांजे। जिम्मी ब्रिगेडियर को शह देते वक्त कहता है शह और मौत। इसके बाद बात संभालते हुए कहता है मात। इसके बाद अचानक कोई ब्रिगेडियर पर हमला करता है और उनकी मौत हो जाती है। उनके घर पर पोलिस को विवान की चाभी मिलती है और वही मेन सस्पेक्ट बन जाता है। फिर एंट्री होती है चार्ली (वामिका गब्बी) की। चार्ली सीरीज में डिटेक्टिव बनीं हैं। वो इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करती हैं। वो ब्रिगेडियर और जिम्मी की फैमिली के लोगों से मिलती है। ट्रेलर में देखने को मिल रहा है कि लोग कहते नजर आ रहे हैं कि जिम्मी को किसी ने फंसाया है। इसकी झलक में फैमिली में पैसों और मनमुटाव के चलते ब्रिगेडियर की मौत में किसी के भी शामिल होने की झलक देखने को मिल रही है। इसको देख दर्शक बेहद रोमांचित हो रहे हैं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
ये हैं कलाकार
सीरीज में एक से बढकर एक कलाकारों की अदाकारी देखने को मिलने वाली है। ‘चार्ली चोपडा द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ में वामिका गब्बी और विवान शाह लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा लारा दत्ता, नीना, गुप्ता, गुलशन ग्रोवर, नसीरूद्दीन शाह, रत्ना पाठक, पाओमी दाम और चंदन रॉय सन्याल जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। सीरीज सोनी लिव पर 27 सितम्बर को स्ट्रीम होने वाली है।