कविता ने जो भी गाने गाए… सभी एक से बढ़कर एक हैं.. चाहे वो “याराना” का मेरा पिया घर आया गीत हो या फिर “रॉकस्टार” फिल्म का “तुमको पा ही लिया”। कविता कृष्णमूर्ति की आवाज़ में ऐसी कशिश है कि उसे सुनकर कोई भी उनकी आवाज़ का दीवाना बने हुए नहीं रह सकता। गृहलक्ष्मी की ओर से कविता को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं…
इस मौके पर गृहलक्ष्मी टीवी को ओर से एक खास पेशकश ….

