Shehnaaz Gill: एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल ने अभी बॉलीवुड में एंट्री नहीं की है लेकिन उसके पहले ही उनका स्टारडम काफी हाई है। उन्हें कई गानों में देखा जा चुका है और सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव हैं। फैंस के लिए वो कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। शहनाज गिल अपने लुक्स से हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेती हैं।
वेस्टर्न हो या फिर इंडियन हर तरह के आउटफिट में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक होता है। आज हम उनके कुछ शानदार साड़ी लुक्स आपके लिए लेकर आए हैं। आप चाहे तो किसी पार्टी या फिर शादी के फंक्शन में शहनाज के लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।
आइवरी चिकनकारी साड़ी
मनीष मल्होत्रा को डिजाइन की गई इस खूबसूरत आइवरी साड़ी में एक्ट्रेस का लुक कमाल का है। चिकनकारी कढ़ाई, एप्लिक वर्क, सेक्विन और मैश डिटेल्स की ये साड़ी देखने में बहुत ही खूबसूरत है। पल्लू पर लगाए गए पंख इसके लुक को और ज्यादा निखार रहे हैं। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने प्लंजिंग नेकलाइन का बैकलेस ब्लाउज पहना था। इसके शोल्डर से लटक रही जालियां पूरे लुक को अच्छे से कॉम्प्लीमेंट कर रही है।

अपने इस लुक को एक्ट्रेस ने गुलाबी आई शैडो, डेवी बेस, काजल लेशेज, बीमिंग हाईलाइटर, शार्प कटूरिंग, ब्लश और खुले बालों से कंप्लीट किया है। हाथोने इसी रंग का हैंडबैग और हिल्स ओवरऑल परफेक्ट लुक दिखा रहे हैं।
शिमरी पिंक

पिंक कलर की इस शिमरी साड़ी में शहनाज का लुक देखने लायक है। सिक्वन वर्क की इस साड़ी के पल्लू पर लगे फैदर टेसेल्स बहुत ही खूबसूरत लग रहे है। ऑर्गेजा फैब्रिक पर सितारे लगाकर सजाई गई साड़ी को इंडियन ड्रेपिंग के लपेटे एक्ट्रेस बहुत अच्छी लग रही हैं। बैकलेस ब्लाउज, डायमंड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और डायमंड रिंग में एक्ट्रेस का लुक लाजवाब है।
ग्रे साड़ी

पंजाब की कटरीना कैफ इस ग्रे कलर की खूबसूरत सी साड़ी में बहुत अच्छी लग रही हैं। नए साल में अगर आपको भी कोई ऑफिस पार्टी या अन्य फंक्शन अटेंड करना है तो यह लुक बिल्कुल परफेक्ट है। ग्रे रंग की इस साड़ी के पल्लू पर फूलों को खूबसूरत डिजाइन है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही है। स्ट्रिप ब्लाउज, चोकर नेकपीस और मैचिंग इयररिंग के साथ लो बन और सटल मेकअप में एक्ट्रेस बहुत सुंदर लग रही हैं। किसी भी ऑफिशियल पार्टी के लिए ये लुक बेस्ट है।
कांजीवरम साड़ी

अपने हर लुक से दिल जीतने वाली शहनाज गिल इस कांजीवरम साड़ी लुक में बहुत ही एलिगेंट लग रही हैं। कांजीवरम साड़ी में उनका ये साउथ इंडियन लुक वाकई में शानदार है। स्लीवलेस ब्लाउज, ट्रेडिशनल ज्वेलरी, ताजे फूलों के गजरे के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। हाथों में साड़ी के रंग की चूड़ियों और शानदार आई मेकअप में शहनाज का लुक बिल्कुल परफेक्ट है।
ब्लैक ब्यूटी

ब्लैक कलर की इस सिक्वन साड़ी में शहनाज बहुत सुंदर लग रही हैं। ऑर्गेजा कपड़े पर किया गया काले सितारों का वर्क बहुत ही खूबसूरत है। एक्ट्रेस ने इस प्लेन ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। बिना किसी ज्वेलरी के हाथों में एक ब्रेसलेट पहने मिनिमल मेकअप और सेंटर पार्टेड लो पोनी में उनका पूरा लूक बहुत ही शानदार है। आंखों पर लगा आईलाइनर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।