Shehnaaz Gill News: शहनाज गिल पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक चर्चित एक्ट्रेस हैं। जिन्हें रियलिटी शो बिग बॉस में आने के बाद खूब लाइमलाइट मिली और अब वो सलमान खान के साथ बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं और बिग बॉस में उनकी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुई दोस्ती और शो से बाहर आने के बाद भी दोनों के बीच की बॉन्डिंग दर्शकों के दिल के काफी करीब है।
सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला ने हार्ट अटैक आने की वजह से अचानक ही अपने परिवार दोस्तों और फैंस को अलविदा कह दिया था। इस खबर ने शहनाज गिल को बुरी तरह तोड़ दिया था लेकिन जैसे तैसे खुद को संभालने के बाद वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं और प्रोफेशनल लेवल पर बहुत अच्छा काम कर रही हैं।
टूटा शहनाज का दिल
सिद्धार्थ शुक्ला के चले जाने के बाद शहनाज बुरी तरह से बिखर गई थी लेकिन परिवार और दोस्तों ने उनका पूरा साथ दिया और वह दिल में गम लिए खुद को जिंदगी में आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में जब वह किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग कर रही थी, तब उनका नाम उनके कोस्टार राघव जुयाल के साथ जुड़ रहा था। लेकिन अब अपने दुबई वेकेशन के दौरान शहनाज ने कुछ ऐसा बोल दिया है जिससे लग रहा है कि उनका दिल फिर से टूट गया है।
फैंस से कही दिल टूटने की बात
हाल ही में शहनाज गिल को दुबई में गुरु रंधावा के साथ स्टेज पर गुनगुनाते हुए देखा गया। यहां पर अपनी चहेती कलाकार को देखने के लिए फैंस का हुजूम उमड़ा हुआ था और हर कोई उनसे बातें करना चाहता था। यहां बातों ही बातों में एक फैन ने शहनाज से कहा कि दिल मत तोड़ना जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि मैं दिल नहीं तोड़ती हूं मेरा दिल टूट जाता है।
फैंस को पसंद है सिडनाज
बिग बॉस में शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और शो से बाहर आने के बाद इन दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी थी। सिद्धार्थ की वजह से शहनाज ने अपना बेहतरीन ट्रांसफॉरमेशन भी किया था और सभी को हैरान कर दिया था। सिद्धार्थ के अचानक चले जाने की वजह से जिस तरह से शहनाज बिखर गयीं थी फैंस का भी वही हाल हो गया था लेकिन आज भी इन दोनों की जोड़ी के दीवाने मौजूद हैं जो एक्ट्रेस पर बहुत प्यार बरसाते हैं।
