जेड फेशियल रोलर के फायदे-नुकसान जानिए, ये है इस्तेमाल करने का सही तरीका: Benefits and Effects of Jade Roller
Benefits and Effects of Jade Roller

जेड फेशियल रोलर के फायदे-नुकसान जानिए

जेड रोल एक ब्यूटी इंस्ट्रूमेंट है। जिसमें दोनों तरफ सेम आकार के पत्थर लगे हुए होते हैं। जिनसे मसाज की जाती है। चेहरे की मसाज के लिए महिलाएं इसे यूज करती हैं।

Jade Roller: हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। जिसके लिए वह रोजाना स्किन केयर रुटीन फॉलो करती हैं। स्किन केयर रुटीन में आजकल एक नई चीज महिलाएं शामिल कर रही हैं। ये है जेड रोलर। जी हां जेड रोल आजकल लोगों का फेवरेट बन गया है। जेड रोल एक ब्यूटी इंस्ट्रूमेंट है, जिसमें दोनों तरफ सेम आकार के पत्थर लगे हुए होते हैं, जिनसे मसाज की जाती है। चेहरे की मसाज के लिए महिलाएं इसे यूज करती हैं। इससे गालों में ब्लड फ्लो में सुधार होता है। साथ ही चेहरे पर निखार होता है। इन पत्थरों की मदद से आंखों के नीचे और गाल पर मसाज करते हैं।

अगर आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इससे चेहरे पर नुकसान भी हो सकते हैं। आज हम आपको जेड फेशियल रोलर के फायदे और नुकसान के बारे में बताते हैं। साथ ही बताते हैं कि कैसे इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

ब्लड फ्लो में सुधार करता है

Jade Roller
Jade Roller is Beneficial for Blood Flow

रोजाना जेड रोलर से मसाज करना आपके चेहरे के लिए फायदेमंद होता है। जब आप रोजाना पांच मिनट तक इससे चेहरे पर मसाज करते हैं तो ये रक्त कोशिकाओं को फैलाता है, जिससे गाल पर रक्त के प्रवाह में सुधार होता है।

सूजन को कम करता है

Jade Roller Benefits
Jade Roller Benefits

जेड रोलर से जब आप मसाज करते हैं, तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। साथ ही आंखों के नीचे या चेहरे पर आने वाली सूजन को कम करता है।

स्किन को टाइट करता है

Skin Lightening

रिपोर्ट्स की माने तो चेहरे की मसाज करने से कोलेजन बढ़ता है। कोलेजन एक प्रोटीन है जिसके बढ़ने से चेहरे पर निखार आता है। साथ ही ये रोलर चेहरे पर फैट इकट्ठा नहीं होने देता है, जिससे आपकी स्किन टाइट रहती है।

मूड को अच्छा करता है

जब आप चेहरे की मसाज करते हैं, तो इससे एंग्जाइटी कम होती है और आपका मूड बेहतर होता है। रिपोर्ट्स की माने, तो मसाज करने से आपका तनाव कम होता है।

जेड फेशियल रोलर के नुकसान

प्रभाव कुछ समय के लिए होता है

अगर आप रोजाना जेड फेशियल रोलर का इस्तेमाल करती हैं तो इसके फायदे आपके चेहरे पर दिखेंगे। लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल करना एक बार बंद कर देती हैं तो आपका चेहरा पहले जैसा ही हो जाएगा।

स्किन को खराब कर सकता है

bad Skin

जब आप जेड रोलर का इस्तेमाल करती हैं तो ये आपकी स्किन से ऑयल, गंदगी और सीबम निकालता है। अगर आप इसे अच्छी तरह से साफ नहीं करेंगी और इसका दोबारा इस्तेमाल करेंगी तो ये आपकी स्किन को और खराब कर सकता है। आपको मुंहासे हो सकते हैं।

झुर्रियां कम करने में नहीं है मददगार

wrinkles
wrinkles

जेड रोलर आपकी स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर त्वचा को जवां बनाता है। हालांकि अगर आपको बहुत ज्यादा झुर्रियां है, तो इससे वह कम नहीं हो पाएंगी।

कैसे करें इस्तेमाल


अगर आप जेड रोलर के फायदे चाहती हैं तो इसके लिए आपको इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना सीखना पड़ेगा। नहीं तो अब आप इसके नुकसान भी जान गई हैं।

1- इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करके सुखाएं। हल्के हाथों से अब चेहरे पर तेल लगा लें।

2- अब रोलर का दो तरह से इस्तेमाल करें। पहले रोलर को चेहरे पर नीचे से ऊपर की तरफ हल्के प्रेशर के साथ लेकर जाएं।

Uses of Jade roller
Uses of Jade roller

3- अब चेहरे के अंदर से किनारे तक लेकर जाएं। मसाज करते समय ध्यान रखें कि आप ज्यादा प्रेशर ना लगाएं।

इस तरह से आप जेड फेशियल रोलर का इस्तेमाल करके चेहरे पर निखार ला सकते हैं साथ ही आपका चेहरा इससे जवां भी दिखेगा।