‘बन्नो तेरा स्वेगर’ गीत से फेमस हुई स्वाति शर्मा ने इस फिल्म के गीतों में आवाज दी है। फिल्म ‘माई फ्रेंड गणेशा’ के डायरेक्टर राजीव रुइया के निर्देशन में यह फिल्म बनी है।
प्रमोशन के सिलसिले में इस फिल्म की स्टार कास्ट मुंबई अंधेरी स्थित क्लासिक क्लब पहुंची। जहां अभिनेता रजनीश दुग्गल, सिंगर स्वाति शर्मा, डायरेक्टर राजीव रुइया, निर्माता प्रदीप शर्मा,संगीतकार विवेक कर मीडिया और फैंस से रुबरु हुए।

19 फरवरी को होगी रिलीज-
फिल्म में बनारस की संस्कृति के साथ मुंबई की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी की झलक और सपनों को पूरा करने के लिए लड़ती ज़िन्दगी भी होगी क्योंकि फ़िल्म का एक हीरो बनारस का रहने वाला है जो मुंबई में पढ़ाई करके यहीं काम करता है। फिल्म 19 फरवरी को रिलीज होगी।

