Posted inबॉलीवुड

निधि सुब्बैया ने अर्जुन बिजलानी को डायरेक्ट इश्क़ के सीन में मारा ज़ोरदार थप्पड़

टीवी की दुनिया से पहली बार फिल्मों में कदम रख रहे अर्जुन बिजलानी की शुरूआत एक करारे थप्पड़ से हुई है ।जाने कैसे ।

Posted inबॉलीवुड

फिल्म ‘डायरेक्ट इश्क’ में दिखेगा बनारस का रंग

रियालटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के विजेता रहे अभिनेता रजनीश दुग्गल ज्लद ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डायरेक्ट इश्क’ में नजर आने वाले हैं। बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता प्रदीप शर्मा हैं। बनारस की संस्कृति पर बनी यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक्शन का तड़का लगया गया है। फिल्म में अभिनेता रजनीश दुग्गल और अभिनेत्री निधि सुबैया मुख्य और अभिनेता अर्जुन बिजलानी भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

Gift this article