2003 में मिस्टर इंडिया का ख़िताब और 2016 में रियालिटी शो “ख़तरों के खिलाड़ी” जीतने वाले रजनीश दुग्गल अपने स्कूल और कॉलेज के समय से ही स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट्स में रुचि रखते थे । लेकिन मुम्बई आए थे मॉडलिंग और ऐक्टिंग के शौक़ की वजह से। ग्लैमर इंडस्ट्री में नाम कमाने के यै यूं कहे कि क़िस्मत आज़माने के लिए पिता से इन्हें सिर्फ़ तीन महीने का समय मिला था ।
फैमिली है स्ट्रेस बस्टर
रजनीश को टीवी देखने का शौक़ नहीं है । वे नेटफ़िक्स या हॉटस्टार पर ही फिल्में या कुछ शो देख लेते हैं। हाँ उन्हें रियलिटी शो जैसे झलक दिखता जा या सिंगिंग शो देखना पसंद है । लेकिन रजनीश को जो चीज़ अपने फ्री टाइम नें करनी सबसे ज्यादा पसंद है वो है फ़ैमिली के साथ समय बिताना । अपनी वाइफ़ और बेटी के साथ रहने से उनके सारे स्ट्रेस दूर हो जाते है।
फ़िट्नेस
रजनीश फ़िट्नेस के लिए बेहद संजीदा है। उन्हें अपनी एक्सरसाइस और जिम मिस करना पसंद नहीं है।
1. रजनीश डेली योगा भी करते है ख़ासकर सूर्या नमस्कार ।
2. पुल अप्स भी करते है और रॉड से रेलेटेड सभी एक्सरसाइज़ करते है।
रजनीश बताते हैं,’ आजकल वेट्स वाली एक्सरसाइज़ काम करते है क्यूँ की आरम्भ सीरियल में उनकी बॉडी को थोड़ा बल्कि दिखाना है।’
कार का रखते हैं शौक
रजनीश को कार का बहुत शौक़ है। कार ड्राइव करना उन्हें हमेशा अच्छा लगता है, फिर चाहे वो मुंबई का ट्रैफ़िक क्यूँ ना हो। अगर कार में म्यूज़िक बज रहा हो इंग्लिश, हिंदी,
पंजाबी या सूफ़ी तो फिर वो कितनी भी देर कितने भी ट्रैफिक में कार ड्राइव कर सकते है।
एक इंसान के तौर पर
मैं बहुत ही इंट्रोवर्ट टाइप का इंसान हूं। जल्दी किसी से बात नहीं कर पाता, फिर दोस्ती तो दूर की बात है। मेरा बॉक्स कुछ ज़्यादा ही टाइट है इसके अंदर घुसना मुश्किल है लेकिन हाँ एक बार अगर दोस्ती हो गई तो फिर हमेशा के लिए हो जाती है।
फ़्यूचर के प्लांज़
अभी तो फ़िलहाल मेरा पूरा ध्यान आरम्भ पर ही है। बहुत इक्सायट्मेंट भी है। बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे ।
अपकमिंग मॉडल्ज़ को क्या सलाह देंगे
यह लाइन बहुत कठिन है। सिर्फ़ ग्लैमर के लिए इस लाइन में एंटर न करें। बहुत सारी तैयारी के साथ ख़ूब सारा टैलेंट लेकर ही इस करियर के बारे में सोचना सही है। आपमें एक ऐक्स फ़ैक्टर होना बहुत ज़रूरी है वरना भीड़ में गुम हो जाएँगे ।
ये भी पढ़े-
जानिए किस सेलिब्रिटी के साथ अंकिता लोखंडे को मिला बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक
मुश्किलों में हैं कपिल शर्मा, अब घटाई अपनी फीस
सलमान नहीं, इस हीरो के साथ मौनी रॉय रख रही हैं बॉलीवुड में कदम
