Summary: अंजलि अरोड़ा को सीता माता के किरदार में देख गुस्साए लोग, कहा – अब घोर कलयुग आ गया है
कच्चा बादाम गर्ल के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा ने हाल ही में माता सीता के रूप में अपने नए अवतार से सबका ध्यान खींचा है। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे फैन्स और यूजर्स के बीच खूब चर्चा और हंगामा मचा हुआ है।
Anjali Arora as Sita: सोशल मीडिया से अपनी पहचान बनाने वाली अंजलि अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह अपने किसी डांस वीडियो या रियलिटी शो की वजह से नहीं, बल्कि एक धार्मिक किरदार को निभाने को लेकर सुर्खियों में आई हैं। अंजलि जल्द ही फिल्म ‘श्री रामायण कथा’ में माता सीता की भूमिका में नजर आने वाली हैं। लेकिन अब फैंस को उनका ये रूप बिल्कुल भी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर जमकर उनकी ट्रोलिंग की जा रही है।
अंजलि की फिल्म है फ़ेमस
हाल ही में इस फिल्म से अंजलि अरोड़ा का फर्स्ट लुक सामने आया, जिसमें वह वनवास गईं सीता माता के रूप में दिख रही हैं। गेरुआ रंग की साड़ी, हाथ में फलों की टोकरी और सादगी भरा लुक अंजलि का ये अवतार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके अलावा एक तस्वीर में वह राम बने अभिनेता देव शर्मा के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें दोनों रोमांटिक मुद्रा में दिख रहे हैं। इसके अलावा फिल्म का टीजर भी सामने आया है, जिसमें हनुमान जी को पहाड़ों पर बैठकर तपस्या करते देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूटा
अंजलि को देवी सीता के किरदार में देख सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी फूट पड़ी। कई यूजर्स ने इस चुनाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक विवादों से घिरी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को इतना पवित्र किरदार निभाने देना गलत है। एक यूजर ने लिखा, “क्यों सीता माता का अपमान कर रहे हो?” दूसरे ने कमेंट किया, “अब ‘कच्चा बादाम’ वाली सीता बनेगी?” एक और यूजर ने लिखा, “इतनी सुंदर और संस्कारी लड़कियां होते हुए भी इन्हें यही मिली थी?” कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि “ये हिंदू धर्म का अपमान है और फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देना चाहिए।”
कौन हैं अंजलि अरोड़ा?
अंजलि अरोड़ा अपने बोल्ड अंदाज के लिए खासतौर पर जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वे अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों का ध्यान आकर्षित करती नजर आती हैं। अंजलि ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की थी, जहाँ उनका ‘कच्चा बादाम’ पर डांस वीडियो वायरल हुआ और इन्हें ‘कच्चा बादाम गर्ल’ के नाम से लोकप्रियता मिली। इसके बाद वह टीवी रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में भी दिखाई दीं। हालांकि, अंजलि कभी-कभी विवादों में भी रही हैं, जिनमें एक कथित MMS लीक का मामला शामिल है।
फिल्म दिसंबर में होगी रिलीज
‘श्री रामायण कथा’ को अभिषेक सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अंजलि अरोड़ा के अलावा देव शर्मा, रजनीश दुग्गल, निर्भय वाधवा और शील वर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे। एबी देखना दिलचस्प होगा कि फैंस को अंजलि की ये फिल्म कितनी पसंद आती है।
