Cornflakes Chivda is a light, crispy, and flavorful snack that perfectly combines taste with crunch. It is quick and easy to prepare, made with roasted cornflakes, crunchy peanuts, cashews, almonds, and a mix of aromatic spices.
Cornflakes Chivda is a light, crispy, and flavorful snack that perfectly combines taste with crunch. It is quick and easy to prepare, made with roasted cornflakes, crunchy peanuts, cashews, almonds, and a mix of aromatic spices.

Summary: हेल्दी और कुरकुरा कॉर्नफ्लेक्स चिवड़ा बनाने का आसान तरीका

कॉर्नफ्लेक्स चिवड़ा एक ऐसा स्नैक है जो हर मौके पर काम आता है। यह हल्का-फुल्का, कुरकुरा और स्वाद से भरपूर होता है। इसे बनाना बेहद आसान है और इसमें इस्तेमाल होने वाले मसाले, नट्स और कॉर्नफ्लेक्स इसे खास स्वाद देते हैं।

Cornflakes Chivda Recipe: मकई का चिवड़ा एक ऐसा स्नैक है जो कुरकुरेपन और स्वाद का बेहतरीन मेल है। यह हल्का-फुल्का नाश्ता न सिर्फ बच्चों को बल्कि बड़ों को भी बहुत पसंद आता है। खासकर दिवाली पर इसे बनाना एक परंपरा जैसा माना जाता है। कॉर्नफ्लेक्स को हल्का सा भूनकर, उसमें मूंगफली, काजू, बादाम और चना दाल मिलाने से इसका स्वाद दोगुना हो जाता है। ऊपर से करी पत्ते, हरी मिर्च और मसालों का तड़का इसे और भी मजेदार बना देता है। इसे बनाना आसान है और एयरटाइट डिब्बे में रखने पर यह लंबे समय तक क्रिस्पी बना रहता है। यही वजह है कि कॉर्नफ्लेक्स चिवड़ा हर उम्र के लोगों के लिए एक परफेक्ट टी-टाइम स्नैक है। तो चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाते हैं।

Cornflakes Chivda

कॉर्नफ्लेक्स चिवड़ा एक हल्का, कुरकुरा और स्वादिष्ट स्नैक है, जिसे खासकर त्योहारों जैसे दिवाली में बनाया जाता है। इसे कम तेल में भूनकर बनाया जाता है, जिससे यह हल्का और कम तैलीय होता है। इसमें भुने हुए मूंगफली, किशमिश, सूखे नारियल के टुकड़े और मसाले डालकर इसे मीठा-नमकीन स्वाद दिया जाता है। यह चिवड़ा चाय के साथ या स्नैक के रूप में परोसा जा सकता है और बनाने में भी आसान होता है।
Prep Time 15 minutes
Cook Time 30 minutes
Course: Snack
Cuisine: Indian
Calories: 268

Ingredients
  

  • 2 कप कॉर्नफ्लेक्स
  • ½ कप मूंगफली
  • ¼ कप काजू
  • ¼ कप बादाम
  • 2 बड़े चम्मच दाल
  • 4 बड़े चम्मच तेल
  • 2 बड़े चम्मच किशमिश
  • ½ छोटा चम्मच राई
  • ½ छोटा चम्मच जीरा
  • ½ छोटा चम्मच गरम मसाला
  • ½ छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच पिसी चीनी
  • 8-10 करी पत्ता
  • 1 चुटकी हींग
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई

Method
 

कॉर्नफ्लेक्स भूनना
  1. एक बड़ी कड़ाही में 2 बड़े चम्मच तेल गरम करें। इसमें कॉर्नफ्लेक्स डालकर धीमी आंच पर चलाते हुए हल्का सुनहरा और कुरकुरा होने तक भूनें। फिर इन्हें अलग बर्तन में निकाल लें।
    A large pan with oil heating and cornflakes being roasted until golden and crispy, then transferred to a separate bowl.
नट्स और दाल भूनना
  1. उसी कड़ाही में थोड़ा और तेल डालें। सबसे पहले मूंगफली सुनहरी होने तक भूनें, फिर काजू और बादाम डालें और हल्का भूरा होने तक पकाएँ। अंत में भुनी हुई चना दाल डालें और 1–2 मिनट के लिए भूनें। सभी को कॉर्नफ्लेक्स वाले बर्तन में निकाल लें।
    Roasting peanuts, cashews, almonds, and roasted chana dal in a pan with oil until lightly browned, then adding them to the bowl with roasted cornflakes.
तड़का बनाना
  1. अब कड़ाही में 1 चम्मच तेल गरम करें। उसमें राई और जीरा डालें। जब राई तड़कने लगे तो हींग डालें। इसके बाद हरी मिर्च और करी पत्ते डालकर क्रिस्पी होने तक भूनें ताकि चिवड़े में सुगंध और स्वाद आ जाए।
    Preparing a tempering in a pan with oil, mustard seeds, cumin seeds, asafoetida, green chilies, and curry leaves, frying until fragrant and crispy.
मसाले मिलाना
  1. आंच धीमी करें और हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालें। मसालों को लगभग 30 सेकंड तक भूनें ताकि उनकी कच्ची गंध निकल जाए। चाहें तो ज्यादा तीखापन लाने के लिए काली मिर्च भी डाल सकते हैं।
    Adding turmeric, red chili powder, coriander powder, garam masala, and optionally black pepper to the pan, sautéing for 30 seconds to release aroma.
चिवड़ा तैयार करना
  1. अब इस तड़के में भुने हुए कॉर्नफ्लेक्स, नट्स और दाल डालें। इसके बाद किशमिश, अमचूर पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएँ। अगर हल्का मीठा-नमकीन स्वाद चाहिए तो पिसी चीनी भी डाल सकते हैं। ध्यान रखें कि मिलाते समय कॉर्नफ्लेक्स टूटे नहीं।
    Mixing the roasted cornflakes, nuts, and lentils with tempering, then adding raisins, amchur powder, salt, and optional sugar, stirring gently to avoid breaking the cornflakes.

Notes

कुछ अतिरिक्त टिप्स
  • कॉर्नफ्लेक्स को क्रिस्पी रखने के लिए हमेशा धीमी आंच पर भूनें और लगातार चलाते रहें, ताकि वे जलें नहीं और पूरी तरह कुरकुरा बने रहें।
  • नट्स और दाल को सुनहरा होने तक ही भूनें। मूंगफली, काजू और बादाम को ज्यादा भूनने से उनका स्वाद कड़वा हो सकता है, इसलिए आंच पर ध्यान रखें।
  • तड़के में हरी मिर्च और करी पत्ते डालते समय आंच बहुत तेज न हो। इससे करी पत्ते क्रिस्पी और खुशबूदार बने रहते हैं और चिवड़े का स्वाद बढ़ता है।
  • मसाले डालते समय उन्हें केवल 30–40 सेकंड तक भूनें। ज्यादा भूनने पर मसालों की खुशबू और स्वाद कम हो सकता है।
    यदि आपको हल्का मीठा-नमकीन स्वाद पसंद है तो पिसी चीनी और अमचूर पाउडर का संतुलित मिश्रण डालें। यह चिवड़े का फ्लेवर बढ़ाने में मदद करता है।
  • चिवड़ा पूरी तरह ठंडा होने के बाद ही एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें। इससे यह लंबे समय तक कुरकुरा और स्वादिष्ट बना रहेगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...