रजनीश दुग्गल ने मॉडलिंग की दुनिया में ख़ूब शोहरत कमाने के बाद ‘एक पहेली लीला’, ‘वजह तुम हो’ जैसी अनेक फ़िल्मों में काम किया । कोई फ़िल्मी बैक ग्राउंड ना होने से केवल अपने टैलेंट की बलबूते पर उन्हें काम मिलता गया। रजनीश अब स्टार प्लस के फ़िक्शन सीरियल ‘आरम्भ’ में नज़र आएंगे।
