फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क पहली ऐसी इंडियन कॉमेडी फिल्म है जिसे 3डी में बनाया जाएगा। इस फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, बमन इकानी, लारा दत्ता और रितेश देसमुख के अलावा राना दग्गुबाती भी स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे।
फिल्म 23 फरवरी को रिलीज़ होगी और अभी असका पहला प्रमोशनल वीडियो और पहला पोस्टर लॉन्च किया गया है। फिल्म के पहले पोस्टर को लॉन्च करने का इससे अच्छा और अनोखा तरीका नहीं हो सकता है क्योंकि फिल्म के पहले प्रमोशनल वीडियो से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये फिल्म कितनी मजेदार होगी।
A brilliant way to kickstart the campaign… Karan Johar, Diljit, Sonakshi, Riteish, Lara and Boman ‘chat’ about their new film and then Salman Khan calls… Also launched is the first look poster of #WelcomeToNewYork [3D], a comedy… Link: https://t.co/QPfOM6ZTxS pic.twitter.com/COogQentAe
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 18, 2018
यू ट्यूब पर देखिए फिल्म का प्रमोशनल वीडियो-

देखिए फिल्म का ट्रेलर-

ये भी पढ़े-
मुझे हैंडसम दिखने का शौक नहीं है- कीकू शारदा
