पंजाब के पटियाला शहर में 27 दिसंबर को हुए गृहलक्ष्मी दोहपर में महारानी लेडीज़ क्लब की महिलाओं ने दिल खोलकर एंजॉय किया और एक दूसरे के साथ गेम्स, फैशन शो जैसी हर एक्टिविटी में पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर एंजॉय किया और नए साल का स्वागत किया।
 
महारानी लेडीज़ कलब की प्रेसीडेंट हैं गुरजीत वालिया और आपरा भल्ला हैं क्लब की वॉइस प्रेसीडेंट। क्लब की सेक्रेटरी हैं पिंकी चन्नी। इस कार्यक्रम की खास अतिथि बनी संगीता पांडव। 
 
 
गुरजीत वालिया (प्रेसीडेंट)- हमारे क्लब की स्थापना 1945 में हुई थी और मैं कोशिश कर रही हूं कि हमारे यहां कि आज भी वही रॉयल माहौल बना रहे जो उस वक्त क्लब में था। हमारे केलब की लेडीज़ हर बुधवार को आपस में मिलती हैं और आज हमारा मिलना गृहलक्ष्मी दोपहर की वजह से हुआ है। 
 
स्वच्छता शपथ से शुरू हुआ दोपहर
महारानी क्लब की महिलाओं ने साथ में मिलकर अपने शहर पटियाला को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए शपथ लिया। 
 

ये हैं टाइटल विजेता

  • प्रदीप कौर बनी अर्ली बर्ड
  • विन्नी सेहगल बनी फिट एंट एक्टिव
  • हर्किरत चीमा बनी मिस चुपचाप
  • प्रोमिल जैन बनी चटर पटर
 
डिज़ाइनर ड्रेस में दिखा जलवा
हर दोपहर की तरह पटियाला की महारानी क्वीन्स क्लब की लेडीज़ भी गृहलक्ष्मी क्वीन बनने के लिए पूरे उत्साह के साथ रैम्प पर उतरी और सभी महिलाएं एक से बढ़कर एक दिख रही थीं।

 

कॉन्फिडेंस से जीता दिल

जब दोपहर के दौरान रैम्प पर लेडीज़ उतरी तो हमारे जजों ने सिर्फ उनका जज्बा देखा। उनके कॉन्फीडेंस और ड्रेसिंग दोनों को देखते हुए जजों ने गीतांजली सिंघला को चुना गृहलक्ष्मी क्वीन और अरविंदर कौर को बनाया रनर अप।
 
 
पैनासॉनिक ने करवाई एक्टिविटी 
 
पैनासॉनिक के एक्सपर्ट नील तारा ने लेडीज़ को माइक्रोवेव और दूसरे किचन अप्लायन्सेस से जुड़ी बेहद उपयोगी टिप्स शेयर किए। 

शेफ सरबजीत ने बताया कैसे हल्वा बनाने के लिए सूजी को माइक्रोवोव में रोस्ट कका सिखाए। माइक्रोवेव को 100 पॉवर पर 4 मिनट के लिए सेट कर दें सूजी को किसी व्हाइट पेपर पर या किसी बोरोसील में रख कर रोस्ट कर सकते हैं। जैसे बैंगन को पकाने के लिए 9 मिनट बहुत है। सिर्फ रिहीटिंग के लिए माइक्रोवेव यूज़ न करें। खाना भी कुक करें। प्लास्टिक वही यूज़ करें जो माइक्रोवेव के लिए बनाया गया है।