जालंधर जिमखाना क्लब 
 
जालंधर जिमखाना क्लब की प्रेसिडेंट हैं श्रीमती मीना चौधरी,वाइस प्रेसिडेंट हैं श्रीमति प्रवीन शर्मा,जूनियर वाईस प्रेसिडेंट हैं श्रीमती अनिता भारद्धाज और सचिव हैं श्रीमती शैलजा अग्रवाल जिनके सानिध्य में यह कार्यक्रम सफल रहा। पंजाब महिला कांग्रेस की जनरल सैक्रेट्री श्रीमती अरुणा अरोड़ा को क्लब की जूनियर वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती अनीता भारद्धाज,सचिव श्रीमती शैलजा अग्रवाल और गृहलक्ष्मी से श्रीमती अनु आर्या ने सम्मानित किया। श्रीमती अरुणा अरोड़ा ने महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि गृहलक्ष्मी हर शहर में जाकर महिलाओं को मौज मस्ती का पाठ पढ़ा रही है जो हम सबके लिए ज़रुरी है।
 

 

टाइटिल विजेता
 
इस खास मौके पर इस बार के टाइटल्स विजेता रहें फिट एंड एक्टिव श्रीमती शांता,गृहलक्ष्मी चटरपटर-पूनम अरोड़ा,गृहलक्ष्मी चुपचाप- अनीता ढल

 

 

 

 बंपर प्राईज़ 
वर्ल्ड ऑफ टाइटन और तनिष्क द्धारा फैशन शो कराया गया। रैंप पर महिलाओं का जादू देखने लायक था। वर्ल्ड ऑफ टाइटन (World Of Titan) की तरफ से श्री सौरभ पैनगोरिया और तनिष्क की ओर से मिस सुजाता ने अपनी लेटेस्ट कलेक्शन के बारे में जानकारी दी।
 
 

 

गृहलक्ष्मी बसंत क्वीन
 
इस बार सिर्फ गृहलक्ष्मी नहीं गृहलक्ष्मी बसंत क्वीन के लिए हुआ रैंप वॉक जिसमें अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं अनुजा शर्मा जो मिस बसंत चुनी गईं तो वहीं रनरअप रहीं मिस डोली गुम्बर