Posted inलाइफस्टाइल

गृहलक्ष्मी दोपहर में जालंधर जिमखाना क्लब की लेडीज़ ने मचाई बसंत पंचमी पर धूम

पीले रंग के कपड़ों में सजी-धजी महिलाएं,रंग-बिरंगी पतंगों के साथ फोटोबूथ पर नए-नए स्टाइल और जलवे बिखेरती नज़र आईं। पूरे कल्ब का परिसर सूरजमुखी के पीले फूलों की तरह लहलहा रहा था। मौज मस्ती के साथ गेम्स में लिया बढ़चढ़कर हिस्सा।

Posted inलाइफस्टाइल

चंडीगढ़ के गृहलक्ष्मी दोपहर में गृहलक्ष्मी क्वीन और किचन क्वीन का जादू

गृहलक्ष्मी सीजन-3 शहर-शहर में धमाल मचा रहा है और इसमें भाग लेने वाली महिलाएं भी अपने जलवे दिखा रही हैं। इस बार बारी थी चंडीगढ़ की खूबसूरत कड़ियों की जहां उन्होने अपने स्टाइल से जीता सभी का दिल। इस बार चंडीगढ़ में गृहलक्ष्मी दोपहर चंडीगढ कुकरी क्लब के सौजन्य से आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम होटल सोलिटेयर में हुआ।

Gift this article