पैरामाउंट फ्लोरविले लेडीज़ ग्रुप
ये क्लब महिलाओं के एंटरटेनमेंट के अलावा सोशल एक्टिविटीज़ भी आयोजित करवाता है प्रेसिडेंट रोली त्रिपाठी के साथ मिस मधुर और मिस अंशुल कल्ब का संपूर्ण कार्यभार देखती हैं। कल्ब के सदस्यों का कहना है कि गृहलक्ष्मी दोपहर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां महिलाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ साथ एंजॉय करती हैं।


ब्रांड्स में पिडिलाइट ‘फेविक्रिल’ फैब्रिक कलर और औरा गोल्ड एंड डायमंड जूलरी
यहां पर पिडिलाइट ‘फेविक्रिल’ फैब्रिक कलर की क्रिएटिव वर्कशॉप में सुनीता ने कई तरह के शिबुरी प्रिंट सिखाए। एक खास तरीके से फोल्ड करके किस तरह आप डिफरेंट रंगों के साथ एक से बढ़कर एक शिबुरी प्रिंट ला सकते हैं इसका लाइव डेमो करके दिखाया गया। इसके साथ ही औरा गोल्ड एंड डायमंड जूलरी ने महिलाओं को कई ज्वैलरी टिप्स भी दिए साथ ही गिफ्ट बांटें।

टाइटिल्स और बंपर इनाम
इस बार टाइटिल्स में मिस अर्ली बर्ड मिस चटरपटर अर्चना,मिस चुपचाप रेखा के अलावा एक खास तरह का टाइटिल दिया गया वो था 100 पर्सेंट वुमन का खिताब दिया मिला वंदना मेहता को।


रैंप वॉक के लिए पर्पल एंड पिंक थीम
गृहलक्ष्मी क्वीन के लिए रैंप वॉक में इस बार पर्पल एंड पिंक थीम चुना गया। वही महिलाएं रैंप पर उतरीं जिन्होने पिंक और पर्पल ड्रेस कैरी किया था। रैंप पर महिलाओं ने अपने स्टाइल से फ्लॉन्ट करती नज़र आईं।

गृहलक्ष्मी क्वीन
रैंप वॉक के बाद हमेशा की तरह रिजल्ट्स की बारी। रैंप वॉक पर गृहलक्ष्मी क्वीन चुने जाने का परामीटर्स था जिनमें एट्टीट्यूड,स्टाइल और कॉन्फिंडेस दिखे। और इनमें से जो सभी परमीटर्सस पर खरी उतरीं वो थीं रनरअप आरती वर्मा तो वहीं गृहलक्ष्मी क्वीन का ताज़ मिला अर्चना शर्मा को।

ये भी पढ़ें-
पंखुड़ी क्लब के साथ फिर हुई शानदार गृहलक्ष्मी दोपहर
गृहलक्ष्मी दोपहर में जालंधर जिमखाना क्लब की लेडीज़ ने मचाई बसंत पंचमी पर धूम
सेलिब्रिटी मेहर विज़ के साथ गृहलक्ष्मी दोपहर का सीजन- 4 का शानदार आगाज़
