आलिया भट्ट ने अपने बर्थडे पर अपने फैन्स के साथ अपनी आने वाली फिल्म राज़ी की शूटिंग के 25वें दिन के फोटोज़ शेयर किया है। इन दोनों ही लुक में उनके फेशियल एक्सप्रेशन से ये साफ है कि जो कुछ भी उनके आसपास हो रहा है वहां वो राज़ी नहीं है। उनके चेहरे पर गुस्सा और विद्रोह साफ नज़र आ रहा है। इस फिल्म में आलिया एक कश्मीरी लड़की की भूमिका में हैं जिसने इंडियन इंटेलिजेन्स के लिए जासूसी करने के उद्देश्य से एक पाकिस्तानी ऑफिसर से शादी की है।
आलिया के इंस्टाग्राम पोस्ट से ये बात भी पता चलती है कि फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर 9 अप्रेल 2018 को रिलीज़ किया जाएगा।
वैसे आलिया भट्ट इन दिनों बुल्गारिया में रनबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के बाद आलिया मेघना गुल्ज़ार की फिल्म राज़ी की शूटिंग पूरी करेंगी। इस फिल्म में आलिया के साथ विकी कौसल भी हैं।
बता दें इस साल आलिया ने 15 मार्च को अपना 25वां बर्थडे मनाया है। आलिया ने फिल्मों में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से कदम रखा था और तब से लेकर अब तक हाईवे, उड़ता पंजाब और डियर ज़िन्दगी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं।
