अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म पैडमैन का रिलीज़ डेट 25 जनवरी से 9 फरवरी हो गया है। लेकिन इसके पीछे टीम पैडमैन की कोई दिक्कत या परेशानी वजह नहीं है, बल्कि इसकी वजह है खिलाड़ी कुमार यानी फिल्म के हीरो अक्षय कुमार का बड़े दिलवाला होना और अपने साथी कलाकारों की परेशानी को समझना। दरअसल लंबे समय से रिलीज़ न हो पा रही फिल्म पद्मावत को जब कोर्ट ने रिलीज़ की जाने की इज़ाजत दे दी तो निर्माताओं के सामने 25 जनवरी से बेहतर विकल्प नहीं था। लेकिन फिल्म के निर्मता इस बात से परेशान थे कि इसी दिन अक्षय कुमार स्टारर और ट्विंकल खन्ना की निर्मित फिल्म रिलीज़ होने वाली थी। 

फ्राइडे का इतिहास हमेशा बताता रहा है कि अगर दो बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज़ हो जाएं तो किसी एक को तो नुकसान उठाना ही पड़ता है। इसी वजह से परेशान संजय लीला भंसाली ने खुद जाकर जब अक्षय कुमार से पैडमान की रिलीज़ को आगे बढ़ाने का आग्रह किया तो अक्षय ने तुरंत हामी भर दी। एक प्रेस कॉन्फरेंस में अक्षय ने ये भी कहा कि मैं ये जानता हूं कि अभी रिलीज़ होने की ज्यादा जरूरत फिल्म पद्मावत की है। और हम सब एक परिवार हैं इसलिए एक दूसरे के लिए आगे आना जरूरी है। 
 
इसके बाद से ही दीपिका पादुकोण, रनवीर सिंह और शाहिद कपूर अक्षय को सोशल मीडिया पर अपने अपने अंदाज में शुक्रिया कहा।
दीपिका पादुकोण ने फिल्म पैडमैन की पूरी टीम को धन्यवाद कहते हुए लिखा- 
 



रणवीर सिंह ने लिखा-
 



शाहिद कपूर