क्या फैन्स को पसंद आयी भाईजान की फिल्म?: KKBKKJ Movie Review
KKBKKJ Movie Review

Salman Khan Movie: फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज़ हो चुकी है। भाईजान के फैन्स भारी मात्रा में फिल्म देखने पंहुचे हैं। फिल्म का फर्स्ट हाफ तो काफी पसंद किया गया है। वहीं इंटरवल के बाद फिल्म बहुत से दर्शकों को रास नहीं आयी है। फिल्म में सलमान और पूजा के आलावा राघव , शहनाज गिल , सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, जस्सी गिल और विजेंद्र सिंह जैसे कलाकार नजर आए।

सलमान की ये फिल्म क्यों है ख़ास

ये फिल्म ख़ास मानी जा रही है क्योंकि सलमान खान ने 3 साल बाद वापसी की है और इसी के साथ ईद पर भी उनकी 4 साल बाद कोई फिल्म रिलीज़ हुई है। फैन्स के लिए ये फिल्म ख़ास है यही कारण है कि फैन्स अच्छी मात्रा में अपने भाईजान की फिल्म देखने पहुंच रहे हैं।

‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर हुआ लॉन्‍च,

YouTube video

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: सलमान खान की फिल्‍म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अपनी इस फिल्‍म को सलमान फैंस के लिए ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज कर रहे हैं। फिल्‍म कभी अपने गानों की वजह से तो कभी सलमान खान के लुक की वजह से चर्चा में बनी हुई है। सोमवार को सितारों भरी शाम में इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर देख फिल्‍म में सलमान के दमदार एक्‍शन और किरदार का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिल्‍म रिलीज के बाद क्‍या धमाल मचाएगी ये तो कहना मुश्किल है लेकिन इसके ट्रेलर ने फैंस को जरूर आकर्षित किया है। आइए फैंस के इस आकर्षण की वजह आपको बताते हैं।

ट्रेलर में शानदार वन लाइनर्स और सलमान के एक्‍शन ने जीता दिल

धर्मक्षेत्र ही कुरूक्षेत्र है… इस डायलॉग के साथ संस्‍क्त का श्‍लोक पढते हुए सलमान खान, यहां से ट्रेलर की शुरूआत होती है। सलमान के फैंस के लिए ये सीटीमार एंट्री है। फिर दिखती हैं पूजा हेगडे जो सलमान से पूछती हैं ‘वैसे आपका नाम क्‍या है।’ सलमान कहते हैं मेरा कोई नाम नहीं है लेकिन लोग मुझे भाईजान के नाम से बुलाते हैं। पूजा और सलमान की कहानी की थोडी झलक के बाद हल्‍की फुल्‍की कॉमेडी के साथ इनके रोमांस की झलक देखने को मिल रही है। वहीं सलमान पूजा की फैमिली को संभालने का बीडा उठाते हैं औश्र फिर दमदार एक्‍शन के साथ वन लाइनर डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। जैसे सलमान का एक सीक्‍वेंस में ‘पावर नहीं विलपावर’, ‘ये वायलंस नहीं दिस इज कॉल्‍ड सेल्‍फडिफेंस’, ‘इंसानियत में है बड़ा दम वंदे मातरम’ जैसे डायलॉग्‍स फैंस की जुबान पर चढने वाले हैं। फिल्‍म के कुछ मिनटों के ट्रेलर ने ऐसी झलक दिखाई है कि अब फैंस बेसब्री से रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

फिल्‍म में हैं ये सितारे

इस फिल्‍म की चर्चा इससे जुडे सितारों की वजह से भी होती रही है। सलमान खान और पूजा हेगडे के साथ इस फिल्‍म से बिगबॉस फेम शहनाज गिल डेब्‍यू करने जा रही हैं। वहीं पलक तिवारी भी इस फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू कर रही हैं। वहीं फिल्‍म में लम्‍बे अर्से बाद साउथ के स्‍टार वेंकटेश अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। साउथ के एक और मंझे हुए कलाकार जगपति बाबू विलेन के किरदार में नजर आएंगे। जाने माने बॉक्‍सर विजेंद्र सिंह भी निगेटिव भूमिका निभाते दिखेंगे। इसके अलावा भूमिका चावला, राघव जुयाल, जस्‍सी और सिद्धार्थ निगम भी फिल्‍म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

‘किसी का भाई किसी की जान’ का येंतम्मा रिलीज़ हो चुका है

YouTube video

‘किसी का भाई किसी की जान’ का दूसरा गाना बिल्ली बिल्ली रिलीज़ हो चुका है

फिल्म भाईजान का गाना रिलीज बिल्ली बिल्ली रिलीज़ हो चुका है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इसमें बेहद स्टाइलिश नज़र आ रहे हैं। गाने में पूजा हेगड़े और वेंकटेश डी जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। गाना काफी पसंद किया जा रहा है। अभी तक गाने को 2.9M व्यूज मिल चुके हैं।

YouTube video

Salman Khan: बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान एक बार फिर अपने फैन्स के लिए एक बड़ा तोहफा ला रहे हैं। सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपने चाहने वालों के बीच दस्तक देंगे। फिल्म 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर 15 जनवरी को रिलीज हो चुका है जिसके बाद से फैन्स फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। सलमान खान ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिये फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी है। फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े , वेंकटेश दग्गुबती जैसे नामी कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। क्योंकि फिल्म के हीरो फैन्स के भाईजान सलमान खान हैं इसलिए फैन्स को फिल्म का बेहद इन्तजार है।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Song

वेलंटाइन डे के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का नया सॉन्ग ‘नइयो लगदा’ धूम मचा रहा है। एक ही दिन में इस गाने को 21 मिलियन लोगों ने देखा है। पूजा हेगड़े और सलमान खान पर फिल्माए गए इस गाने को पलक मुच्छल और आर.कमाल ने गाया है।

YouTube video

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser 

YouTube video


फिल्म में एक्शन से भरपूर ड्रामा होने की उम्मीद है, जिसमें सलमान खान एक शक्तिशाली और निडर नेता की भूमिका निभा रहे हैं। स्टार सलमान खान की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, और उनके प्रशंसक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Movie story ‘Kisi ka bhai kisi ki jaan’?

किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू और अमृता पुरी हैं। यह फिल्म 2014 की तमिल फिल्म वीरम की रीमेक है, जिसमें अजीत कुमार ने अभिनय किया था।

Cast Name

  • Salman Khan
  • Venkatesh
  • Pooja Hegde
  • Jagapathi Babu
  • Bhagyashree
  • Bhumika Chawla
  • Raghav Juyal
  • Jassie Gill
  • Siddharth Nigam
  • Shehnaaz Gill
  • Abdu Rozik
  • Vijender Singh
  • Malvika Sharma
  • Amrita Puri
  • Aasif Sheikh
  • Palak Tiwari
  • Ram Charan (cameo appearance in a song)
  • Yo Yo Honey Singh (cameo appearance in song)

Music

In June 2022, Bollywood Hungama reported that Ravi Basrur was approached to compose score and Yo Yo Honey Singh, Tanishk Bagchi & Lijo George-DJ

Movie Release date of Kisi ka bhai kisi ki jaan ?

21 April 2023 को रिलीज़ होगी।

Kisi ka bhai kisi ki jaan Movie Director Name ?

Farhad Samji

Kisi ka bhai kisi ki jaan Movie Producer ?

Salman Khan

Kisi ka bhai kisi ki jaan Movie Writer ?

Sajid Nadiadwala

Kisi ka bhai kisi ki jaan Movie production company ?

Salman Khan Films (SKF) 2011 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा स्थापित एक भारतीय फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी है। मुंबई में स्थित, यह मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों का निर्माण और वितरण करती है।