बॉलीवुड की बिल्लो रानी बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के अफेयर की चर्चाएं तो उनकी फिल्म के बाद से ही आ रही थी। हाल ही में बिपाशा ने अपनी मां से करण की मुलाकात कराई है और उनकी मां को इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है,तो इन अफवाहों को और हवा मिल गयी। इसके बाद ये कहकर जेनिफर ने भी उनके रिश्ते को हरी झंडी दे दी है कि ”मेरी उनको नए रिश्ते के लिए शुभकामनाएं हैं. ”। पहले ये कयास लगाये जा रहे थे कि जेनिफर करण सिंह ग्रोवर को तलाक नहीं दे रही थी । इसीलिए ये दोनों स्टार्स शादी नहीं कर पा रहे थे।आपको बता दे करण सिंह तो पहले से ही दो शादियां कर चुके हैं ,उनकी पहली पत्नी श्रद्धा थी, जिससे उनका कुछ ही सालों के बाद तलाक हो गया था. करण ने फिर जेनिफर से शादी की और ये रिश्ता भी दो सालों में ही टूट गया ।अब करण बिपाशा के साथ हैं और उनसे शादी करने का प्लान बना रहे हैं.इनकी शादी की सबसे ख़ास बात यह है कि करन की तो ये तीसरी शादी होगी और विपाशा का तीसरा गहरा रिश्ता जो आखिरकार शादी में बदल जायेगा।
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा का नमक वाला इश्क
