कहते है उपरवाला जोड़िया बनाकर इस दुनिया में भेजता है. पर बॉलीवुड पर शायद यह कहावत थोड़ी फिट नहीं बैठती। यहाँ पर किसकी जोड़ी कब किसके साथ बन जाये ये तो शायद भगवान के लिए भी कहना मुश्किल होगा। अब तो बॉलीवुड के साथ इस लिस्ट में टीवी इंडस्ट्री का नाम भी शामिल हो गया है क्योकि अब होने जा रही है बॉलीवुड स्टार बिपाशा बसु की शादी टीवी एक्टर से फिल्म एक्टर बने करण सिंह ग्रोवर।
