जतिन इसमें आरटी के किरदार में नजर आएंगे जो तनेजा परिवार के बारे में एक गहरा राज जानते हैं और उसका लीला तनेजा (वैष्णवी मैकडोनाल्ड) और ट्विकंल तनेजा (जैस्मीन भसीन) से भी गहरा नाता है। जतिन के साथ इस शो में खूबसूरत एक्ट्रस प्रिया शिंदे की भी एंटी होगी। वे इसमें कुंज (सिद्धांत गुप्ता) की बचपन की दोस्त माया का रोल निभा रही हैं।

टशन-ए-इश्क की कहानी

कुंज और माया दोनों ही एक दूसरे के काफी करीब हैं और दोनों साथ ही स्कूल और कॉलेज में पढ़े हैं। हालांकि इन दोनों की दोस्ती लीडिंग लेडी ट्विकंल (जैस्मीन भसीन) के मन में ईर्ष्या पैदा कर देती है। वे अब इस सोच में पड़ जाएंगी कि इन दोनों के बीच कहीं कुछ पक तो नहीं रहा है! 

शो के आगामी टैंक में न सिर्फ लोहड़ी का जश्न दिखाया जाएगा बल्कि इसके साथ ही बहुत सारा ड्रामा भी देखने को मिलेगा। अनिता देख लेती है कि लीला ने मांग में सिंदूर लगाया है और वे इसे छिपाने की कोशिश कर रही हैं, जिससे उन्हें लीला पर शक हो जाता है। उधर ट्विकंल आरटी की पहचान से अंजान रहती हैं और सबके सामने अपनी मां का बचाव करती हैं। लेकिन सबसे बड़े सवाल का जवाब अब भी नहीं मिला है। क्या होगा जब ट्विकंल को आरटी और अपनी मां के रिश्ते के बारे में पता चलेगा?

जतिन सियाल के दिल की बात

वरिष्ठ एक्टर जतिन सियाल कहते हैं, ‘‘मैं 5 साल बाद किसी डेली सोप में वापसी कर रही हूं। इसमें कोई शक नहीं कि मैं पुरानी यादों में लौट गया हूं लेकिन दूसरी ओर मैं काफी उत्साहित भी हूं। दर्शकों ने हमेशा मुझे पॉजिटिव रोल में ही देखा है। इस बार फिर से मैं इस शो में एक और चुनौती भरे किरदार में वापसी कर रहा हूं। इसमें मेरा किरदार ऐसा है जो अपने परिवार से 20 साल से दूर था और अब अब वह अपने लोगों के बीच लौट आया है। इस किरदार में एक रहस्य भी छिपा है जो धीरे-धीरे सामने आएगा। लेकिन इसके लिए आपको शो देखना होगा।