Bigg Boss OTT 3 Prize Money: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 अपने फाइनल के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है। इस सीजन में दर्शकों का काफी ज्यादा मनोरंजन किया है। फाइनल में पांच कंटेस्टेंट पहुंचे हैं और ट्रॉफी के बीच की जंग अभी भी बाकी है। ट्रॉफी के एक्साइटमेंट के बीच जब सभी यह जानना चाहते हैं की विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलाने वाली है। चलिए आज हम आपको इन सब के बारे में जानकारी देते हैं।
कितनी है प्राइज मनी
सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि फाइनल 2 अगस्त को होने वाला है आप इसे जिओ सिनेमा प्रीमियम पर देख सकते हैं। इसकी शुरुआत रात 9:00 से होगी। 5 कंटेस्टेंट फाइनल में पहुंच चुके हैं जो सना मकबूल, रणवीर शौरी, साईं केतन, कृतिका मलिक और नेज़ी हैं। हालांकि फाइनल की लिस्ट में दर्शकों को कुछ खास खुश नहीं किया है। अब शो के विजेता को मिलने वाली ट्रॉफी के अलावा अगर रकम की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि विजेता को 25 लाख रुपए मिलेंगे।
अरमान ने बताया कौन है विनर
एक तरफ दर्शकों को शो को लेकर एक्साइटमेंट है और इसी बीच शो के कंटेस्टेंट रह चुके अरमान मलिक ने यह बता दिया है कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने साथ लेकर आया है। अरमान का कहना है कि वह डिजर्व करते हैं वह मेहनत करने वाले और एक्सपीरियंस आदमी है और उन्हें इस शो का विनर बनना चाहिए। वह यहां पर रणवीर शौरी की बात कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि आप कृतिका को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि कृतिका को विनर के रूप में मैं रणवीर के बाद देखना चाहूंगा।
