शिल्पा शिंदे का कहना है आसिम रियाज के खिलाफ रचा गया षड्यंत्र: KKK 14 Update
khatron ke khiladi 14 Update

KKK 14 Update: टेलीविजन का चर्चित शो खतरों के खिलाड़ी अपने हर सीजन के साथ दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ता है। सीजन 14 भी दर्शकों के दिल दिमाग पर पूरी तरह से कब्जा कर रहा है। कुछ दिनों पहले आसिम रियाज का अभिषेक कुमार और शालीन भनोट के साथ झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बाद रोहित शेट्टी के साथ भी उनकी तू तू मैं मैं हुई थी। इसके बाद आसिम रियाज को शो से बाहर कर दिया गया है। इसके बाद आप शिल्पा शिंदे ने इस मामले को सबके सामने जाहिर किया है।

Also read: हिमांशी खुराना के बाद ये किसके ‘प्यार’ में पड़ गए आसिम रियाज, शेयर की मिस्ट्री गर्ल की फोटो: Asim Riaz New Girlfriend

शिल्पा शिंदे ने कहा कि आसिम रियाज एक तरफ अकेला था और बाकी उसके खिलाफ गैंग बना चुके थे। उसे बार-बार उकसाया जा रहा था क्योंकि उन्हें आसिम का नेचर मालूम है। इस मामले में कोई भी गलत या सही नहीं है। मैं यही कहूंगी कि यहां पर हर कोई पूरी तरह से गलत था।

शिल्पा शिंदे ने आसिम रियाज के व्यवहार के बारे में भी कहा कि वह कम नहीं था लेकिन वो बात तो नहीं है और अनुभव और अपना दर्द साझा करना चाहता था। उसको ज्यादा बोलने की आदत है उसको चुप करवाना पड़ता है। उसके बोलने का अंदाज गलत हो सकता है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...