बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ के चैनल कलर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बिग बॉस के शो का एक प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला बुरी तरह से बहस करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं प्रोमो में आसिम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला से बहस करते हुए कहते हैं, ‘तुझे क्या लगता है तू बहुत स्ट्रॉग है ?’ इस पर सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं, ‘नहीं, तू अपनी हद में रह।’ जिसके बाद आसिम रियाज गुस्से में कह देते हैं- ‘मुझे उंगली मत दिखा, तू यहां का दादा नहीं।’
Phir ho rahi hai @sidharth_shukla aur #AsimRiaz ke beech jam ke ladaayi! Kya modh legi inki dosti ab?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.Anytime on @justvoot @vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Im6CVghpZy
— COLORS (@ColorsTV) November 14, 2019
प्रोमों में आप देख सकते हैं कि दोनों एक-दूसरे से हाथ नीचे करने को बोलने लगते हैं। बात बढ़ता देख अन्य कंटेस्टेंट्स दोनों का बीच-बचाव करवाते दिखाई देते हैं। दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला गुस्से में आसिम रियाज के कंधे पर हाथों से धक्का दे देते हैं और कहते हैं हाथ मत लगा।
