बिग बॉस 13 का जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आर रहा है वैसे-वैसे शो और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनता जा रहा है। बीते एपिसोड में देखा गया था कि एलीट क्लब के मेंबर्स नॉमिनेशन से सुरक्षित हो चुके हैं। बिग बॉस ने बाकी बचे चार कंटेस्टेंट्स को सुरक्षित होने के लिए एक टास्क दिया। लेकिन वह इसे हार गए। 
अब अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस नॉमिनेट हुए उन 4 कंटेस्टेंट्स को  इम्यूनिटी टास्क देंगे। इसमें जिसे इम्यूनिटी मिलेगी वो फाइनल वीक में पहुंच जाएगा। अब ऐसे में फिनाले वीक में पहुंचने के लिए आरती सिंह, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बीच टास्क रखा गया था। इन चारों को एक पिंजरे में बंद किया जाएगा। एलीट क्लब मेंबर्स के पास मौका होगा तीनों में से एक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को इम्यूनिटी दिलाने का।
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि इस टास्क में असीम आरती को, रश्मि शहनाज को और सिद्धार्थ पारस को इम्यूनिटी दिलाना चाहते हैं।

टास्क के दौरान असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच लड़ाई भी होती है। दोनों के बीच पिंजरे की चाबी को लेकर झीना झपटी होती है। अंत में चाबी सिद्धार्थ शुक्ला के हाथ में आती है। वे सभी को चौंकाते हुए पारस को पिंजरा खोलकर बाहर निकालते हैं।
सिद्धार्थ का पारस को बचाना किसी को भी हजम नहीं हो रहा है यहां तक की पारस तक को यकीन नहीं हो रहा था कि उन्हें सिद्धार्थ ने सेव कर लिया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पारस सिद्धार्थ का ये सपोर्ट देख भावुक भी हो जाते हैं और रोने लगते हैं।  
अब देखना यह है कि आने वाले शो में आरती और सिद्धार्थ की दोस्ती में कोई फर्क आता है या नहीं।
यह भी पढ़िए-