Asim Riaz out of Battleground after fight with Rubina Dilaik and abhishek malhan Was shooting cancelled
Asim Riaz out of Battleground after fight with Rubina Dilaik and abhishek malhan Was shooting cancelled

Overview: रुबीना दिलैक से लड़ाई के बाद असीम रियाज बैटलग्राउंड से बाहर?

Asim Riaz out of Battleground: आसिम रियाज अक्सर अपनी अजीब हरकतों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर से आसिम रियाज ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि बिग बॉस 13 फेम एक्टर को रियलिटी शो बैटलग्राउंड से बाहर कर दिया गया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि आसिम रियाज ने रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान के साथ तीखी बहस की थी। गुरुवार को असीम और अभिषेक के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद प्रोडक्शन टीम ने शूटिंग ही बंद कर दी। 

Asim Riaz out of Battleground: आसिम रियाज अक्सर अपनी अजीब हरकतों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर से आसिम रियाज ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि बिग बॉस 13 फेम एक्टर को रियलिटी शो बैटलग्राउंड से बाहर कर दिया गया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि आसिम रियाज ने रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान के साथ तीखी बहस की थी। गुरुवार को असीम और अभिषेक के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद प्रोडक्शन टीम ने शूटिंग ही बंद कर दी। 

आसिम को किया बैटलग्राउंड से बाहर

जज के तौर पर असिम रियाज को उनके खराब व्यवहार के चलते बैटलग्राउंड से बाहर कर दिया गया है। ‌बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन टीम ने उनके खराब व्यवहार के चलते शूटिंग तक कैंसिल कर दी है। हालांकि, यह पहली बार नहीं था, जब आसिम ने शो पर अपने साथियों के साथ बदतमीजी या दुर्व्यवहार किया हो। ‌इससे पहले आसिम ने खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ भी दुर्व्यवहार किया था जिसके बाद, उन्हें खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर फेंक दिया गया था। खबरों के मुताबिक, उनके गुस्से के कारण उन्हें फिर से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

आसिम ने की बड़ी लड़ाई 

YouTube video

सूत्रों का दावा है की शुरुआत में आसिम और रुबीना के बीच एक सामान्य लड़ाई चल रही थी, जो धीरे-धीरे बहुत बड़ी लड़ाई में बदल गई। लड़ाई में आसिम ने कथित तौर पर रुबीना के साथ बहुत ही बदतमीजी की और उनका अपमान किया। रुबीना ने लड़ाई में बीच बचाव करने के लिए हस्तक्षेप किया था, लेकिन मामला काफी गरमा गया, जिसके बाद सभी लोग अपनी वैनिटी वैन में चले गए और शूटिंग को रोकना पड़ा। 

मेकर्स ने आसिम को शो से किया बाहर 

इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, इस पूरे हंगामा के बाद असीम को मेकर्स ने शो छोड़ने के लिए कहा। ‌वहीं, ऐसे भी दावे हैं कि मेकर्स ने शुरुआत में कंडीशन को सुलझाने की कोशिश की थी. लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। ‌

रुबीना ने दिया ऐसा जवाब 

मीडिया ने रूबीना दिलैक से जब पूरे मामले पर बात की, तो उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है। ‌वहीं, अभिषेक मल्हान की टीम से इस पर जब सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस पर कोई जानकारी नहीं है। 

डूब सकता है आसिम रियाज का करियर 

आसिम रियाज अपने गुस्से के चलते कई बार मुसीबत में पड़ चुके हैं। उनकी कंट्रोवर्सी की लिस्ट लगातार बढ़ती ही जा रही है, जो उनके करियर के लिए बहुत भारी साबित हो सकती है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में भी उन्होंने रोहित शेट्टी से लड़ाई की। इससे पहले उनकी लड़ाई कंटेस्टेंट्स के साथ भी रही जिसमें अभिषेक कुमार, शालीन भनोट और करणवीर मेहरा भी शामिल थे। जब क्रू मेंबर्स ने उन्हें शो के दौरान शांत करने की कोशिश की, तो असिम रियाज ने दावा किया कि यह शो मेरी वजह से पॉपुलर हो रहा है। उनके बयानों के कारण रोहित शेट्टी उनसे काफी नाराज हुए और उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...