सावन के मौके पर परफेक्ट लुक पाने के लिए लाल रंग के सलवार-सूट रहेंगे बेस्ट, देखें डिजाइंस: Sawan Looks
Red salwar suit for sawan

सावन के मौके पर परफेक्ट लुक पाने के लिए लाल रंग के सलवार-सूट रहेंगे बेस्ट, देखें डिजाइंस : Sawan looks

जानते हैं सावन में इस नए अंदाज़ को जो न सिर्फ कई डिजाइंस में है बल्कि कुछ स्टाइलिंग भी है:

Sawan Looks: सावन का मौसम आते ही भारतीय महिलाओं के लिए सौंदर्य और फैशन में एक नया रंग आ जाता है। अगर आप इस सावन के मौके पर फैशन में कुछ बदलाव करने की सोच रही है, यानि कि अपनी अलमारी में रखे कपड़ों को नया और स्टाइलिश बनाने की सोच में तो आपको बता दें कि इसके लिए लाल रंग के सलवार-सूट का अपना खास जादू है। तो देर किस बात की, जानते हैं सावन में इस नए अंदाज़ को जो न सिर्फ कई डिजाइंस में है बल्कि कुछ स्टाइलिंग भी है:

Also read: ट्राई करें इस तरह के पंजाबी स्टाइल सलवार सूट, मिलेगा आपको परफेक्ट लुक

लाल रंग की फ्लोरल प्रिंट सलवारसूट:

Sawan Looks
Floral Red Suit picture credit – bunaai

इस सावन में आप लाल रंग की फ्लोरल प्रिंट सलवार-सूट को जरुर ट्राय करें। लाल रंग की फ्लोरल प्रिंट वाली सलवार-सूट आज कल बहुत प्रचलित हो रही है। यह सूट ने सिर्फ दिखने में सुन्दर लगता है बल्कि यह पहनने में भी काफी कंफर्टेबल भी है।

अनारकली स्टाइल लाल सलवारसूट:

Anarkali Red Suit
Anarkali Red Suit(picture credit – estie couture)

अगर आप लाल रंग में कुछ अच्छा खोज रहे हैं तो आपके लिए अनारकली सूट के काफी अच्छे विकल्प मिल जाएंगे। जिसमें गहरे लाल रंग का अनारकली सूट जिसमें गोल्डन ज़री वर्क हो। इसकी स्लीव्स पर हल्का गोल्डन बॉर्डर हो और साथ ही आप इसके साथ चूड़ीदार पजामा और नेट या जॉर्जेट का दुपट्टा कैरी करें। यह आपके लुक को न सिर्फ सुन्दर बनाएगा बल्कि आप सबसे अलग दिखोगे।

लाल रंग का सिल्क सलवारसूट:

Red Color Silk Salwar Suit
Red Color Silk Salwar Suit (picture credit – my fashion road)

अगर आप सावन के मौसम में मंदिरों में होने वाले किसी समारोह जाते हैं तो आप उस समय लाल रंग का सिल्क सलवार-सूट पहन सकते हैं। इस सूट के साथ आप सिल्वर कलर की ज्वेलरी पहन सकते हैं। जो कि बहुत ही सुन्दर दिखेती है। सिल्क सूट में आप सलवार कैरी करें और साथ ही इसमें आप सफ़ेद नेट का दुपट्टा लें।

प्लाजो स्टाइल सूट:

Plazo Style Suit
Plazo Style Suit (picture credit – indiamart)

अगला विकल्प है लाल रंग का प्लाजो सूट। यह सूट भी लाल रंग में काफी स्टाइलिश लगेगा, बशर्ते आप कुछ बातों का ध्यान रखें। आप लाल रंग का सिल्क या कॉटन का कुर्ता पहन सकते हैं जिसके साथ आप चौड़ा पलाज़ो और लाल रंग का मैचिंग दुपट्टा लें। अगर आपके कुर्ते में मिरर वर्क या थ्रेड एम्ब्रॉइडरी है तो आप उसके रंग के आधार पर ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं।

शरारा स्टाइलिश सूट:

Sharara
Sharara (picture credit – royal anarkali)

अगर आप लाल रंग के सूट में शरारा ट्राय करें तो ये भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आप लाल रंग का कुर्ता जिसमें गोटा पट्टी हो और साथ ही शरारा पैंट जिसमें गोटा बॉर्डर हो और हल्का दुपट्टा जिसमें किनारे पर ज़री वर्क हो। ऐसा सूट अगर आप कैरी करें तो आप बेहद खुबसूरत लगेंगे।

स्ट्रेट कुर्ता और पैंट सेट:

Straight Kurti
Straight Kurti (picture credit – ajio)

लाल रंग के कुर्ते में आप स्ट्रेट फिट कुर्ता भी पहन सकते हैं, जिसके स्लीव्स पर थोड़ा वर्क हो और इसके साथ आप पेंट कैरी करें साथ ही कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा लें। अगर आपके कुर्ते में गोल्डन वर्क है तो आप कानों में गोल्डन छोटी झुमकी भी पहन सकती हैं। यह बहुत ही सुन्दर लगेगी।

तो ये हैं कुछ खास लाल रंग के सूट के डिजाइन जो सावन के मौसम में काफी चर्चा का विषय बन सकते हैं। जिसे आप अपने फैशन और स्टाइल में नयापन लाने के लिए चुन सकती हैं। यह सूट न सिर्फ आपको खुबसूरत बनाएँगे बल्कि यह आपको सबसे अलग बनाता है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...