Celebrity Fight: यूं तो टेलीविजन और बॉलीवुड के सितारे हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इनकी सबसे ज्यादा चर्चा इस वक्त होती है जब इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा कोई मुद्दा सामने आता है। कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो आपसी नोंकझोंक के कारण चर्चा में रहे हैं और इनकी आपस में हुई लड़ाई ने खूब चर्चा बटोरी है। आज हम आपको टेलीविजन के उन सितारों के बारे में बताते हैं जिनकी भिड़ंत बॉलीवुड स्टार्स के साथ हुई है।
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं जो हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। अतरंगी कपड़ों के चलते कई बार उन्हें विवादों में घिरते भी देखा जाता है। वैसे तो उनकी नोकझोंक कई लोगों से हुई है लेकिन जब रणबीर कपूर ने उनकी स्टाइल को बेड टेस्ट कहा था तब एक्ट्रेस में उन्हें जमकर खरीखोटो सुनाई थी।
अंकिता लोखंडे
सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिश्ते को लेकर कभी चर्चा में रहीं एक्ट्रेस अंकिता अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। सुशांत के सुसाइड मामले में जब रिया चक्रवर्ती का नाम आया था तब उन्होंने कई खुलासे किए थे। उस समय रिया का पक्ष लेने वाली शिबानी दांडेकर से एक्ट्रेस की खूब लड़ाई हुई थी।
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे ने सालों तक एक्टिंग में अपना जलवा बिखेरा है। वो कुछ रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं और उनमें से एक है झलक दिखलाजा। आपको बता दें कि इस शो के जज माधुरी दीक्षित, नोरा फतेह और करण जौहर को एक्ट्रेस ने खूब खरीखोटी सुनाई थी।
गौरव चोपड़ा
गौरव ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म बच्चन पांडे में काम किया था। उनको ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल तो नहीं दिखा सकी लेकिन गौरव अपने कुछ सीन्स हटाए जाने के बाद अक्षय कुमार से गुस्सा हो गए थे।
दिव्या अग्रवाल
दिव्या अग्रवाल रियलिटी शो का चर्चित चेहरा रही हैं। कुछ समय पहले उन्हें बिग बॉस के पहले ओटीटी सीजन में देखा गया था। यहां पर उनकी शो के होस्ट करण जौहर से खूब बहस हुई थी। इसके बाद अभिनेत्री ने फिल्म मेकर को खूब सुनाया था।
