Bollywood Catfight: हमेशा अपने ग्लैमरस अंदाज से दर्शकों के बीच सुर्खियों में बनी पर रहने वाली बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। इनका रिलेशनशिप स्टेटस हो या फिर फिल्मों की वजह से हुई कंट्रोवर्सी सभी ने बहुत सुर्खियां बटोरी है। अलावा कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी है जो इंडस्ट्री की किसी दूसरी अदाकारा के साथ अपनी कैट फाइट को लेकर बहुत सुर्खियों में रही हैं।
इनके बीच लड़ाई झगड़ा कुछ इस कदर तक बढ़ा कि वह आज भी जारी है और यह एक दूसरे को फूटी आंख देखना भी पसंद नहीं करते हैं। किसी की लड़ाई बॉयफ्रेंड की वजह से हुई तो किसी ने गुस्से में दूसरे को थप्पड़ भी जड़ दिया। आज हम आपको इसी के बारे में बताते हैं।
Bollywood Catfight: करिश्मा और रवीना

90 के दशक में रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा मचा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों एक्ट्रेस अजय देवगन को बहुत पसंद करती थी और इसी की वजह से इनके बीच लड़ाई झगड़ा शुरू हुआ था। जानकारी के मुताबिक अजय, रवीना को डेट कर रहे थे लेकिन करिश्मा की खूबसूरती उन्हें आकर्षित करने लगी थी और यही वजह थी कि इन दोनों के बीच मनमुटाव आ गया था।
अमृता और ईशा

अमृता राव और ईशा देओल के बीच हुई लड़ाई काफी पुरानी है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों ने एक फिल्म में साथ काम किया था। जहां इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और यह इतना ज्यादा बढ़ गया कि ईशा ने अमृता को थप्पड़ जड़ दिया। बताया जाता है कि अमृता ने कुछ ऐसी बात बोल दी थी जो ईशा को बिल्कुल पसंद नहीं आई जिसके बाद यह सब हुआ।
बिपाशा और करीना

इन दोनों ही एक्ट्रेस की गिनती बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन में होती है। तारीख के मुताबिक फिल्म अजनबी की शूटिंग के दौरान करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली कह दिया था और जॉन अब्राहम को भी कुछ नेगेटिव वर्ड कहे थे और उस समय बिपाशा जॉन को डेट कर रही थी। इसके बाद जब बिपाशा कॉफी विद करण पर पहुंची थी तो उन्होंने बताया था कि करीना हर बात में बहुत ज्यादा एक्सप्रेशन देती हैं और इसके बाद इन दोनों को कभी भी एक साथ काम करते हुए नहीं देखा गया।
ऐश्वर्या और रानी

ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी की लड़ाई बहुत ही पुरानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म चलते चलते के लिए शाहरुख खान के अपोजिट पहले ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था लेकिन बाद में कुछ कारणों की वजह से यह फिल्म रानी मुखर्जी को दे दी गई। ऐश्वर्या को रानी पर इस वजह से गुस्सा आया था क्योंकि वह पहले से जानती थी कि ऐश्वर्या ने इस फिल्म को साइन किया है फिर भी जब उन्हें ऑफर मिला तो उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया।
दीपिका और कटरीना

दीपिका और कटरीना की लड़ाई की वजह दो हर व्यक्ति को पता ही होगी और अब तक सभी के दिमाग में रणबीर कपूर का नाम भी आ गया होगा। लेकिन इन दोनों एक्ट्रेस के बीच हुई लड़ाई का सबसे बड़ा कारण यह था कि कटरीना सब कुछ जानने के बावजूद भी रणबीर को डेट कर रही थी। वहीं दीपिका को डेट कर रहे हैं रणबीर ने जब कटरीना को देखा तो वह एक्ट्रेस को छोड़कर चले गए थे।
