टीवी सेलेब्स की लड़ाईयां, जो रही हैं सुर्खियों में।
टेलीविजन के कई ऐसे को-स्टार्स हैं, जिनके बीच रियल लाइफ में कई बड़े झगड़े हो चुके हैं, जो खूब चर्चा में रही हैं, बाबजूद इसके ये स्क्रीन पर साथ काम करते हुए नजर आते हैं।
TV Celebs Fight: बॉलीवुड की तरह ही टेलीविजन इंडस्ट्री भी काफी बड़ी है, जहाँ दर्जनों टीवी सीरियल्स बनाए जाते हैं और हजारों कलाकार साथ मिलकर काम करते हैं। टीवी स्क्रीन पर सीरियल्स में कलाकारों की केमेस्ट्री जितनी अच्छी नजर आती है, जरूरी नहीं है कि रियल में भी उनके बीच की बॉन्डिंग उतनी ही अच्छी हो। टेलीविजन के कई ऐसे को-स्टार्स हैं, जिनके बीच रियल लाइफ में कई बड़े झगड़े हो चुके हैं, जो खूब चर्चा में रही हैं, बाबजूद इसके ये स्क्रीन पर साथ काम करते हुए नजर आते हैं। आइए टेलीविजन कलाकारों के सबसे बड़े झगड़े के बारे में जानते हैं।
कपिल शर्मा- सुनील ग्रोवर की लड़ाई (द कपिल शर्मा शो)

‘द कपिल शर्मा शो’ सबसे चर्चित कॉमेडी शो है। एक समय में इस शो में दो बड़े कॉमेडियन दिग्गज कलाकार यानी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक साथ नजर आते थे। लेकिन इनकी आपस की लड़ाई और गलतफहमियों के कारण सुनील ग्रोवर को बीच में ही इस शो को छोड़ना पड़ा। हालांकि, कुछ समय के बाद सुनील ग्रोवर फिर से इस शो में शामिल हुए, लेकिन साल 2017 में सुनील ने फाइनली इस शो को अलविदा कह दिया। आपसी झगड़े के कुछ समय बाद कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर से माफी भी मांगी। सुनील ग्रोवर ने भी सोशल मीडिया पर ही कपिल शर्मा को जवाब दिया कि ‘दोस्त ऐसा हो सकता है कि लोकप्रियता में तुम हम सब से बहुत आगे निकल गए हो, लेकिन तुम अगर कहीं गलत हो और तुम्हें कोई सही कर रहा है तो उससे गलत शब्द में बात नहीं करनी चाहिए। खासकर एक ऐसे व्यक्ति के सामने, जिसे तुम्हारे स्टारडम से कोई लेना-देना नहीं है।
शिल्पा शिंदे (भाभीजी घर पर हैं)

शिल्पा शिंदे का &TV के शो भाभीजी घर पर हैं के निर्माताओं के साथ विवाद भी छोटे पर्दे के सबसे बड़े और चर्चित विवादों में से एक रहा है। इस शो की निर्माता बेनिफर कोहली ने अभिनेत्री शिल्पा शिंदे को उनके गैर-पेशेवर व्यवहार के लिए कानूनी नोटिस भेजा था। ऐसा तब हुआ जब उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला किया था, जबकि यह सीरियल टीआरपी में सबसे ऊपर था। इस विवाद के बाद शिल्पा ने यह आरोप लगाया कि उन्हें टीवी पर फिर से कभी काम न मिलने की धमकी भी दी गई।
स्मृति ईरानी और एकता कपूर (क्योंकि सास भी कभी बहू थी)
“क्योंकि सास भी कभी बहु थी” सीरियल में तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी और शो की निर्माता एकता कपूर के बीच भी लड़ाई हुई थी, जिसके बाद साल 2007 में स्मृति ईरानी की जगह गौतमी कपूर ने ले ली थी। लेकिन फिर से स्मृति ने मई 2008 में शो में वापसी की, लेकिन स्मृति और एकता के बीच चीजें पहले जैसी नहीं रहीं। दोनों के बीच चीजें ठीक होने में लगभग 3 साल लग गए।
दीपिका सिंह (दीया और बाती हम)

‘दीया और बाती हम’ सीरियल में दीपिका सिंह और अनस रशीद की जोड़ी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री जितनी अच्छी थी, ऑफ स्क्रीन इनकी केमिस्ट्री उतनी ही खराब थी। एक सीन की शूटिंग के दौरान दीपिका को ऐसा लगा कि अनस उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे हैं और दीपिका ने अनस के गाल पर एक तमाचा मार दिया। ऐसा बताया जाता है कि इसके बाद अनस ने दीपिका के खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाले थे लेकिन दीपिका ने गलतफहमी में हुई अपनी इस गलती के लिए पहले ही माफी मांग ली।
