Tripti Dimri: तृप्ति डिमरी फिल्म एनिमल में अपने अभिनय के कारण इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। तृप्ति फिल्म ‘एनिमल’ से पहले भी अपने बेहतरीन अभिनय का जादू चला चुकी हैं। तृप्ति फ़िल्म ‘पोस्टर बॉयज’ से डेब्यू कर चुकी हैं। तृप्ति फिल्म बुलबुल , लैला मजनू , क़ला , मेरे मेहबूब मेरे सनम और मॉम में नज़र आयी थीं। अब उनकी फिल्म एनिमल में उनके अभिनय की तारीफ हो रही है। तृप्ति अपनी हर फिल्म के साथ एक नई पहचान बनाने को तैयार रहती हैं तभी उन्हें उनकी एक के बाद एक फिल्म में बेहतर अभिनय के कारण जाता है। तो चलिए बात करते हैं तृप्ति डिमरी के बेहतरीन किरदार के बारे में जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं।
Also read : जानिए फिल्म ‘एनिमल’ के सॉन्ग ‘अर्जुन वेल्ली’ के पीछे की क्या है कहानी: Arjun Velly Song Story
1) बुलबुल

फिल्म ‘बुलबुल’ 2020 में रिलीज़ हुई थी। इसमें तृप्ति डिमरी ने एक मासूम लड़की का किरदार निभाया था जिसकी शादी बचपन में ही कर दी गयी होती है। वहां उसे अपना अपमान सहना पड़ता है और इस अपमान से पनपता है बदला एक मासूम लड़की के खूंखार बनने की ये कहानी सबको पसंद आयी थी। फ़िल्म में तृप्ति के इस मज़बूत किरदार को सराहा गया था। तृप्ति ने बुलबुल के किरदार को बखूबी निभाया था। एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल के लिए तृप्ति डिमरी को नॉमिनेट किया गया था। फिल्म का निर्देशन अन्विता दत्त ने किया है।
2) कला

1 दिसंबर 2022 में रिलीज़ हुए फ़िल्म ‘कला’ में तृप्ति ने एक लड़की कला का किरदार निभाया है। कला के किरदार को तृप्ति ने इतने अच्छे तरीके से अदा किया कि सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। तृप्ति डिमरी फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो गाना चाहती है लेकिन भेदभाव के कारण उसे ये मौका नहीं मिल पाता। अपनी माँ से मिले इस अपमान के कारण उसमें बदले की भावना पैदा हो जाती है। फिल्म में कला के किरदार को सभी ने बेहद पसंद किया था। फिल्म का निर्देशन अन्विता दत्त ने किया है।
3) लैला

फिल्म लैला मजनू 2018 में रिलीज़ हुई थी। ‘लैला मजनू’ एक रोमांटिक फिल्म थी जिसमें लैला और क़ैस के प्रेम को दिखाया गया है। इनके प्यार का संघर्ष फिल्म में नज़र आता है। फिल्म में लैला का किरदार तृप्ति ने निभाया है। इस किरदार को उन्होंने बड़ी शिद्दत से अदा किया था। ये किरदार एक रूहानी किरदार है जिसे तृप्ति ने बखूबी निभाया। फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म का निर्देशन इम्तियाज़ अली ने किया है।
