मनी प्लांट की इस तरह से करें देखभाल, कभी नहीं सूखेंगे पौधे: Money Plants Tips
Money Plants Tips

मनी प्लांट की केयर कैसे करें

बावजूद इसके कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है ताकि यह पौधा अच्छे से ग्रो करे और आपके घर की ख़ूबसूरती को बरक़रार रखे।

Money Plants Tips: मनी प्‍लांट हमारे घरों में आपको सामान्य रूप से पाया जाने वाला पौधा है। यह बहुत ही आसानी से लग जाता है और इसकी देखरेख की भी बहुत कम ज़रूरत होती है। बावजूद इसके कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है ताकि यह पौधा अच्छे से ग्रो करे और आपके घर की ख़ूबसूरती को बरक़रार रखें क्योंकि यह एक ऐसा पौधा है जो आपके घर के इंटीरियर और एक्‍सटीरियर दोनों को ही खूबसूरत बनाता है। इस लेख के माध्यम से हम बता रहे हैं मनी प्‍लांट की देखभाल करने के आसान टिप्‍स।

Also read : घर में मनी प्लांट लगाने के हैं ये फायदे

Money Plants Tips
Do not let the vine of money plant spread on the ground

मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे बहुत ही आसानी से आप अपने घर के अंदर अथवा बाहर लगा सकते हैं। यदि यह आपके घर में सही तरीक़े से लगाया गया है तो बहुत ही कम समय में ही यह विकसित होने लगता है। कई बार यह इतनी तेज़ी से विकसित होता है कि इसकी बेले ज़मीन पर भी फैल जाती हैं। यह स्थिति सही नहीं होती है। जमीन पर बेल फैलने से घर को नुकसान हो सकता है। यह बेल जमीन में दरारें बनाकर ख़राब कर देती है। ऐसे में आपको उस पौधे को उस जगह से हटाना पड़ता है। लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि जिस जगह पर हम दोबारा पौधे को लगते हैं वहाँ भी मनी प्लांट उतनी ही तेज़ी से ग्रो करे जितनी तेज़ी से पहली वाली जगह पर कर रहा था। 

Prevent drying like this
Prevent drying like this

मनी प्‍लांट को हम सब अपने गार्डन में लगाते हैं। गार्डेन एक ऐसी जगह होती है जहां पर इस पौधे को हवा, पानी और सूर्य की रोशनी प्राकृतिक तौर पर भी मिल जाती है। बस मनी प्‍लांट को तेज धूप से बचाना होता है जिसके लिए आप इसे शेड अथवा किसी छायादार जगह पर ही रखें अन्यथा इसकी पत्तियां सूखने लगती हैं। इसलिए, इस पौधे को जब भी अपने घर के बाहर लगाए तो इस बात का पहले से ध्यान रखें। 

keep changing water
keep changing water

मनी प्‍लांट को पानी और मिट्टी दोनों में ही लगाया जाता है। यदि आपने इस पौधे को पानी में लगाया है तो आपको उसका पानी बदलते रहना चाहिए। सामान्यतौर पर दिन में एक बार इस पानी को बदलना होता है लेकिन यदि आप 2-3 दिन में ऐसा करते हैं तो भी कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। बस इस बात का ध्यान रखें कि मनी प्लांट साफ़ पानी में ही अच्छे से विकसित होता है। यदि आप इसका पानी साफ़ नहीं रखेंगे तो उसमें कीड़े लग सकते हैं। यह कीड़े हरे-भरे मनी प्‍लांट की पत्तियों को नुकसान पहुंचाते हैं।

Cutting is also important
Cutting is also important

मनी प्‍लांट की कटिंग भी अन्‍य पेड़ों की तरह समय समय पर करते रहना चाहिए अन्यथा यह बढ़ता ही चला जाएगा। जिससे इसका लूक ख़राब होगा और देखभाल भी सही तरीक़े से नहीं हो पाएगी। मनी प्‍लांट की पत्तियाँ सूख रही हैं, पीली पड़ रही हैं तो उसे शाखाओं से काटकर अलग कर देना चाहिए। यह आपके पौधे की ग्रोथ को प्रभावित करती हैं, ऐसा करके आप मनी प्‍लांट को मृत शाखाओं पर अपनी ऊर्जा को नष्‍ट करने से बचा सकते हैं।